उत्तराखंड:एनएचएम कर्मियों की मांगों को पूरा करे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत रहे कर्मचारियों की मांगों को पूरी करने की पैरवी की। उन्होंने कहा कि स्टाफ नर्स की भर्ती में विभाग में पहले से कार्यरत और पुराने डिप्लोमाधारियों को उनके अनुभव के आधार पर वरीयता मिलनी चाहिए।
इंटरनेट मीडिया पर जारी पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि आंदोलन पर आमादा इन कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाकर मांगों पर कार्यवाही की जाए। कोरोना काल में उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें बीमा के दायरे में लाया जाना चाहिए। कर्मचारियों ने मांगें नहीं मानने पर काम बंद करने की चेतावनी दी है। उन्होंने स्टाफ नर्स की भर्ती में पुराने अनुभव के लिए वेटेज अंक देने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भर्ती प्रक्रिया को टाला न जाए।

उन्होंने कहा कि ये आवश्यक सेवाएं हैं। इनमें पदों का रिक्त रहना सही नहीं है। कोरोना संक्रमण की तीसरी और चौथी लहर की जिस तरह बात हो रही है, ऐसे में व्यक्तियों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, जल निगम और ग्रामीण इंजीनियरिंग सेवा में रिक्त पदों को एक साथ भरा जाना चाहिए। इनमें टुकड़ों-टुकड़ों में भर्ती नहीं की जानी चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा देवतालाब अंतर्गत ग्राम डिहिया मनबोधसिंह में बिजली तो है लेकिन किसी काम की नहीं

Wed May 26 , 2021
ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 देवतालाब अंतर्गत ग्राम डिहिया मनबोधसिंह में बिजली तो है लेकिन किसी काम की नहीं कई दिनों बिजली कर रही है आंख मिचौली ग्राम वासियों का कहना है कि ग्राम के अंदर 7 से 8 लोगों के मोटर पंप जल जाने के कारण बूंद […]

You May Like

Breaking News

advertisement