उत्तराखंड: गढ़वाल स्पोरटिग ने उदघाटन मैच, बजाज मेमोरियल फुटबॉल,

बजाज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्धघाटन मैच गढ़वाल स्पोरटिंग ने जीता
देहरादून स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्ववधान में आयोजित प्रथम स्व. एच सी बजाज मेमोरियल फूटबाल टूर्नामेंट का उद्धघाटन मैच गढ़वाल स्पोरटिंग क्लब ने राइजिंग स्टार को हरा कर जीता l
पैविलियन ग्राउंड पर खेले गये पहले मैच में गढ़वाल स्पोरटिंग ने राइजिंग स्टार को 2-0 से हरा कर जीता मैच का पहला गोल 9 नंबर क़ी जर्सी में खेल रहे गढ़वाल स्पोरटिंग के राहुल ने पहले हाफ के 25 वें मिनट में किया जबकि मैच का दूसरा गोल भी राहुल ने 70 वें मिनट में कर मैच में 2-0 से बढ़त बनाई जोकि आखिर तक बनी रहने के कारण अगले दौर में प्रवेश किया l
दूसरे मैच में निर्धारित समय तक सिटी यंग्स एवं ज़िप्सी क्लब क़ी टीमे बराबरी पर रहने के कारण जीत का फैसला टाई ब्रेकर से हुआ जिसमे सिटी यंग्स क़ी टीम ने ज़िप्सी क्लब को 3-0 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया मैच में गोल रोहित, लोकेश एवं ऋतिक ने किये l
इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्धघाटन मुख्यातिथि डॉ. एस एन नागराज, वाईस चांसलर, ग्राफ़िक ऐरा, देहरादून ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए एवं ग्राफ़िक ऐरा खिलड़ियों के लिए हर सम्भव सहयोग करेगा l विशिष्ठ अतिथि राजू फर्सवान, डॉ. अमल शंकर शुक्ला एवं सरंक्षक हीरा सिंह बिष्ट जी ने भी प्रीतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुभकामनायें दी l
इस अवसर पर अध्यक्ष राम प्रसाद, जनरल सेक्रेट्री गुरचरण सिंह, मंच संचालक एवं आर्गेनिसिंग सेक्रेटरी निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश उपाध्याय, उस्मान खान, कुमार थापा, बी एस पठानिया, आई पी सुन्द्रियाल, संजीव बजाज, नवीन नागलिया, पी सी वर्मा, लक्ष्मण सिंह ठाकुर डी एम लखेड़ा, संजीव डोभाल, देविंदर गुसाईं, विजेंदर सिंह राणा आदि उपस्थित थे l
स्व. एच सी बजाज जी को उनकी आत्मिक शांति हेतु 2 मिनट्स का मौन रखा गया एवं उनके चित्र पर फूल अर्पित किये गये l

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: लालकुआं दुग्ध संघ पहुचा दल,

Sun Dec 19 , 2021
स्लग, लालकुआं दुग्ध संघ पहुंचा दल । स्थान । लालकुआं ।रिपोर्टर जफर अंसारीएकर – नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं पहुंचा एक हिमालयन ट्रस्ट गरूंण बागेश्वर दलहिमालयन ट्रस्ट गरूंण बागेश्वर दल ने नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ मे ली महत्वपूर्ण जानकारीट्रस्ट दल ने मुख्य दुग्ध शाला का भ्रमण किया और कैसे दूध का […]

You May Like

Breaking News

advertisement