उत्तराखंड: घस्यारी कल्याण योजना, मातृ शक्ति के सिर से घास का बोझ हटाना बहुत बड़ा सुधार( रमेश भट्ट)

उत्तराखंड: घस्यारी कल्याण योजना,
मातृ शक्ति के सिर से घास का बोझ हटाना बहुत बड़ा सुधार( रमेश भट्ट)
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना को महिलाओं के लिए सबसे बड़ा सुधार बताया है। रमेश भट्ट ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि घस्यारी योजना न सिर्फ मातृशक्ति के सिर से घास का बोझ हटाने में कामयाब होगी बल्कि इससे जंगल जाते वक्त महिलाओं के साथ होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। इस तरह से ये योजना महिला सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम साबित होगी।
रमेश भट्ट बताते हैं कि बचपन में जब उनकी माँ घास लकड़ी के लिए जंगल जाती थी तो पूरा परिवार उनके घर आने की राह देखता रहता था। रमेश भट्ट के मुताबिक कई बार पहाडों में हमारी माता बहनों के साथ हादसे हो जाते हैं। घास लेने जाते या आते वक्त कभी गम्भीर चोटें आ जाती हैं तो कभी जंगली जानवरों के हमले से जनहानि हो जाती है। लेकिन मुख्यमंत्री ने गैरसैंण की पावन धरती से प्रदेश की मातृ शक्ति को घस्यारी कल्याण योजना के जरिए ये भरोसा दिया है, कि उनकी सुरक्षा व पशुओं के चारे की व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। इस तरह अब किसी बेटे को माँ के जंगल से लौटने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
योजना के तहत सरकार उचित दरों पर महिलाओं के घर तक मिक्स चारा उपलब्ध करवाएगी, जिससे महिलाओं को घास के लिए जंगल नहीं जाना पड़ेगा। जो वक्त घास लाने में लगता था, महिलाएं उस वक्त का सदुपयोग अपनी आय बढ़ाने के अन्य कार्यों में लगा सकती हैं। इस तरह घस्यारी कल्याण योजना महिला सुरक्षा के साथ साथ महिला सशक्तीकरण की भी राह खोलेगी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: त्रिवेद सरकार आज कराएगी बजट पास,देर शाम ही सत्र स्थगित होने की संभावना

Sat Mar 6 , 2021
उत्तराखंड: त्रिवेद सरकार आज कराएगी बजट पास,देर शाम ही सत्र स्थगित होने की संभावना,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक चमोली। त्रिवेंद्र सरकार शनिवार को बजट पास कराएगी। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय हो गया है कि शनिवार को सरकार विभागवार बजट पर चर्चा व मतदान कराएगी। आज ही विनियोग विधेयक सदन में […]

You May Like

Breaking News

advertisement