उत्तराखंड: सरकार का दावा प्रदेश में खाली हैं 7000 आइसोलेशन ओर 2500 से अधिक ऑक्सीजन सपोर्टर बेड।


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

उत्तराखंड में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने 7000 से अधिक आइसोलेशन बेड और 2500 से अधिक सपोर्टर बेड खाली होने का दावा किया है। साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति जल्द से जल्द किए जाने का आश्वासन दिया है।सोमवार को मीडिया से मुखातिब प्रभारी सचिव पंकज पांडे ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए प्रदेश में पर्याप्त सुविधाएं हैं। बीते 24 घंटों में 2160 मरीज प्रदेश में कोविड के पॉजिटिव पाए गए हैं।प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 18864 हो गई है। लगभग 13500 मरीज होम आइसोलेट हैं और करीब 5000 मरीज विभिन्न अस्पतालों में हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय 7000 से अधिक आइसोलेशन बेड, 2500 से अधिक ऑक्सीजन सपोर्टर बेड, 363 आईसीयू बेड और 463 वैंटिलेटर खाली हैं।प्रभारी सचिव के मुताबिक सात जिलों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसमें देहरादून में सबसे अधिक 44, नैनीताल में 26, पौड़ी में 3 उत्तरकाशी में 3 और ऊधमसिंह नगर में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।प्रदेश में अभी तक 1 लाख 88 हजार 900 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है। इसमें 1.79 लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल हैं। कुल 15.95 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। प्रभारी सचिव ने वैक्सीन की प्रदेश में कोई कमी न होने का दावा किया और कहा कि अभी तीन लाख के करीब वैक्सीन उपलब्ध है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अवैध तमंचा संग दो अभियुक्त गिरफ्तार

Tue Apr 20 , 2021
🌍 ग्राम बद्दोपुर में बड़ी वारदात की फिराक मे फायरिंग कर कार से भाग रहे दो अभियुक्तों को 06 अदद नाजायज देशी तमन्चा व कार संग किया गिरफ्तार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली में अलग – अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधियो की धड़ […]

You May Like

advertisement