उत्तराखंड:ग्रीन सिटी या गन्दगी सिटी सुनिए लोगों की जुबानी

,रुड़की

ग्रीन सिटी या गन्दगी सिटी सुनिए लोगों की जुबानी

रुड़की शहर शिक्षा नगरी के नाम से प्रसिद्ध हैं जिसे यंहा के जनप्रतिनिधि ग्रीन सिटी बनाने की बात करते हैं आज आपको इस ग्रीन सिटी की हकीकत से रूबरू कराते हैं .

वीओ, तस्वीरें देखिए पर चौकिए मत यह तस्वीरे किसी तालाब या पिछड़े गाँव देहात की नहीं है बल्कि यह तस्वीरें रुड़की शिक्षा नगरी के बीचोबीच भारतनगर इस्लामनगर कॉलोनी की हैं जगह जगह पानी ही पानी हैं रास्ते भी जलमग्न हैं यह नजारा बरसात के कारण नहीं बल्कि यह समस्या सालो से ऐसे ही बनी हुई हैं यँहा रहने वाले बच्चे भी घरो में कैद रहते हैं क्योंकि परिजनों को डर है कि कोई जीव जंतु उनके बच्चो को नुकसान ना पहुंचा दे बच्चे बाहर जाने व खेलने से मेहरूम हैं पर कोई प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है लम्बे समय से जलभराव होने से लोग बीमार भी पड़ रहे और बरसात में होने वाली ड़ेंगू जैसी भयानक बीमारी का भी बड़ा खतरा यँहा के लोगों में बना हुआ है पर यँहा के मेयर साहब दावा करते हैं कि क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है ताकि ड़ेंगू जैसी भयानक बीमारी से बचा जा सके इन तस्वीरों को देखकर आप खुद भी अंदाजा लगा सकते है कि क्या ऐसे जलभराव से इस बीमारी से आसानी से निपटा जा सकता है?
वहीँ क्षेत्र वासियों का आरोप है कि वो लगातार नगर निगम जाकर अधिकारियों व मेयर से वार्ता कर चुके हैं पर उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जाता है वहीँ आपको यह भी बता दें कि उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं वहीँ रुड़की नगर निगम के मेयर व विधायक भी भाजपा की ही पार्टी से हैं उसके बावजूद भी रुड़की क्षेत्र का यह हिस्सा विकास कार्यो से वांछित है बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि हमारी इस खबर के बाद अधिकारी व जनप्रतिनिधि संज्ञान लेकर इस समस्या को कब तक दूर कर पाते है।

बाईट, स्थानीय निवासी, 1, 2, 3

बाईट, एस पी गुप्ता (सहायक नगर आयुक्त रुड़की )

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़:पत्रकारों ने नायब तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी को दिया कोरोना वारियर सम्मान

Tue Sep 7 , 2021
पत्रकारों ने नायब तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी को दिया कोरोना वारियर सम्मान विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई बुढ़नपुर के द्वारा नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह व खंड विकास अधिकारी अतरौलिया रामविलास राम को किया गया सम्मानित।बता दें कि तहसील संरक्षक आशीष पांडेय तथा प्रांतीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement