उत्तराखंड:गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब ने मनाया शुकराना समागम


गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब, नेहरू कालोनी के तत्वावधान में गुरुद्वारा साहिब के शेड एवं दरबार हाल की कर सेवा सम्पूर्ण होने पर गुरु महाराज का शुकराना करने हेतू कथा -कीर्तन कर शुकराना समागम समागम आयोजित किया गया l
प्रात: श्री सुखमनी साहिब के पाठ के पश्चात हज़ूरी रागी भाई अमरप्रीत सिंह जी ने शब्द ” श्री हरकिशन धियाआइये जिस डिठे सब दुःख जाये “एवं भाई भूपेंद्र सिंह जी, हजूरी रागी दरबार श्री अमृतसर वालों ने शब्द ” सा धरती भई हरियावली, ज़िथे मेरा सतगुर बैठा जाये “का गायन कर संगत को निहाल किया l
इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन, पार्षद विनोद नेगी आदि को कोविड -19 काल में की गई समाजिक सेवाओं के लिये सरोपे देकर सम्मानित किया l महासचिव रणजीत सिंह ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि विधायक शर्मा जी ने गुरद्वारा साहिब की बिल्डिंग को भव्य रूप देने में महत्वपूर्ण योगदान किया है आशा है आगे भी अपना सहयोग इसी प्रकार देते रहेंगे एवं संगत का भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया l विधायक शर्मा जी ने भरोसा दिलाया कि गुरु महाराज के हुक़्मानुसार सेवा करते रहेंगे l
इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा के महासचिव गुलज़ार सिंह,गुरद्वारा प्रधान अरविन्द सिंह रतरा, महासचिव स. रणजीत सिंह, बलदीप सिंह, गुरचरण सिंह, कर्नल मनजीत सिंह, कर्नल प्रहलाद सेठी, बीबी जतिन्दर कौर , चरणजीत सिंह चन्नी, देविंदर सिंह भसीन, सेवा सिंह मठारु,जसबीर सिंह आदि उपस्थित थे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय अन्त्योदय पार्टी कार्यालय में एक अगस्त रविवार को कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें आगमी 2022 में होने वाले चुनाव पर चर्चा हुई

Mon Aug 2 , 2021
वी वी न्यूजकोर कमेटी द्वारा 2022 में उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव में भाग लेने का फैसला लिया गया है । कोर कमेटी ने पार्टी के भीतर व बाहर से भारतीय अन्त्योदय पार्टी के बेनर तले चुनाव लड़ने के लिये आमंत्रित किया है । प्रत्याशी अपनी दावेदारी 31 अगस्त 2021 तक […]

You May Like

Breaking News

advertisement