उत्तराखंड:मौज मस्ती पड़ी भारी, एक गलती ने पहुचा दिया सलाखों के पीछे


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून: बाहरी राज्यों से उत्तराखंड घूमने आ रहे पर्यटक अब यहां प्रवेश के लिए फर्जीवाड़ा भी करने लगे हैं। अशारोड़ी चेक पोस्‍ट पर पुलिस ने मसूरी घूमने आ रहे गाज़ियाबाद के एक व्यक्ति के पास से 10 फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पकड़ी। जबकि, तीन अन्य पर्यटकों के पास भी फर्जी रिपोर्ट मिली। जिस पर पुलिस ने चारों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तराखंड में आने के लिए बाहरी राज्यों के पर्यटकों को 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी है। लेकिन, इससे बचने के लिए लोग फर्जीवाड़े से भी नहीं कतरा रहे हैं। मसूरी और आसपास के पर्यटक स्थलों में छुट्टी का लुत्फ लेने के चक्कर में ऐसे ही चार पर्यटक हवालात पहुंच गए। बुधवार शाम आशारोड़ी चेक पोस्ट पर पुलिस रोज की तरह आरटीपीसीआर और अन्य दस्तावेज चेक कर रही थी। इस दौरान एक कार सवार के पास मिली रिपोर्ट सामान्य नहीं लगी।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि बारीकी से जांच किया तो पता चला कि व्यक्ति के पास कोरोना जांच की 10 फर्जी रिपोर्ट हैं। उसके साथ परिवार के अन्य लोग भी थे। इसके पीछे आ रही एक और कार में तीन लोग सवार थे। इनकी रिपोर्ट भी फर्जी मिली। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें तीन पर्यटक गाज़ियाबाद निवासी हैं और एक बिहार का रहने वाला है। ये सभी मसूरी घूमने आ रहे थे। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

वही इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि जो भी इस तरीके की हरकत करेगा उस पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी और कोई भी अगर इस तरीके की फर्जी रिपोर्ट लेकर उत्तराखंड में दाखिल होता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:अंथवाल, सेमवाल, मठारु सहित 6 पत्रकारों को लायंस क्लब वैस्ट ने सम्मानित किया

Thu Jul 15 , 2021
लायंस क्लब इंटरनेशनल के मण्डल अध्यक्ष लायन डॉ. गौरव गर्ग के द्वारा चलाये जा रहे अभिमान के अन्तर्गत लायन्स क्लब, देहरादून वैस्ट के द्वारा शहर के पत्रकारों को उनके द्वारा कोरोना काल में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिये उन्हें सम्मान पत्र एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया lतिलक […]

You May Like

Breaking News

advertisement