उत्तराखंड: हरिद्वार महाकुंभ-2021 देर रात मेला क्षेत्र में बने टेंटों के बीच दौड़ा मदमस्त जंगली हाथी

उत्तराखंड: हरिद्वार महाकुंभ-2021
देर रात मेला क्षेत्र में बने टेंटों के बीच दौड़ा मदमस्त जंगली हाथी।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

हरिद्वार। हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में रविवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मदमस्त जंगली हाथी मेला क्षेत्र में बने टेंटों के बीच दौड़ने लगा। लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते दिखे। मौके पर हो-हल्ला मच गया।
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र से सटे लालजी वाला टापू पर रविवार देर रात मदमस्त जंगली हाथी पहुंच गया। हाथी देखकर मौके पर भगदड़ मच गई। भगदड़ देख हाथी ने भी लोगों को दौड़ा दिया। अच्छी बात ये है कि भगदड़ में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस और वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही हाथी जंगल की ओर भाग गया।
बता दें कि लालजीवाला टापू क्षेत्र जंगल से सटा है। लालाजी वाला टापू में कुंभ मेला के लिए अस्थाई होमगार्ड लाइन बनाई गई है। यह क्षेत्र हरकी पैड़ी के नजदीक है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि रविवार रात जंगली हाथी लालजीवाला में घुस आया था। इससे वहां भगदड़ मच गई। भीड़ को देख हाथी भी घबरा गया और लोगों को दौड़ा दिया। सभी लोग सुरक्षित हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: जीरों टॉलरेंस ऑन करप्शन एंड क्राइम सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

Mon Mar 15 , 2021
उत्तराखंड: जीरों टॉलरेंस ऑन करप्शन एंड क्राइम सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्रीप्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि जीरो टोलरेंस ऑन करप्शन एंड क्राइम सरकार की प्राथमिकता है।  मअधिकारियों का जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार संवाद रहना चाहिए। जनता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। जिनसे […]

You May Like

advertisement