उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने देहरादून डीएम को दिए निर्देश ऑक्सीजन सप्लायर के सही नंबर उपलब्ध कराए

उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने देहरादून डीएम को दिए निर्देश ऑक्सीजन सप्लायर के सही नंबर उपलब्ध कराए।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

नैनीताल हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी देहरादून की ओर से जारी ऑक्सीजन सप्लायरों के गलत नंबर अंकित करने और उत्तराखंड पोर्टल में अस्पतालों की रियल टाइम जानकारी उपलब्ध कराने के मामले में दायर जनहित याचिका पर डीएम देहरादून को निर्देशित किया है।कोर्ट ने कहा कि जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन सप्लायरों के सही नंबर उपलब्धदे कराने के साथ-साथ दवाइयों की कालाबाजारी रोकने के लिए दवाइयों में क्यूआर कोड अंकित किया जाए ताकि इसकी मॉनिटरिंग आसानी से की जा सके। कोर्ट ने कोरोना से जंग जीत चुके लोगों के प्लाज्मा डोनट करने के लिए नियमावली बनाने के निर्देश जारी किए हैं।कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 मई की तिथि नियत की है।  मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार देहरादून निवासी अनू पंत ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि राज्य सरकार द्वारा जारी उत्तराखंड पोर्टल हर 6 घंटे में अपडेट किया जाए।अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाइयों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के साथ ही देहरादून में ऑक्सीजन सप्लायरों के जो 10 नंबर राज्य सरकार ने जारी किए हैं, दरअसल वे नंबर आक्सीजन सप्लायरों के हैं ही नहीं। जिससे आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ईएसआईसी अस्पताल में अव्यवस्था देख भड़की डीएम।

Thu Apr 29 , 2021
ईएसआईसी अस्पताल में अव्यवस्था देख भड़की डीएम।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक रुद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने ईएसआइसी अस्पताल में बन रहे कोविड अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, लिफ्ट, रैंप, ऑक्सीजन मेनिफोल्ड रूम आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। व्यवस्थाएं पुरी करने में ढिलाई बरतने पर डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने सीएमओ को फटकार […]

You May Like

advertisement