उत्तराखंड: पर्वतीय विकलांग संस्थान ने होली पर्व पर बाटी ट्राई साइकिले।

उत्तराखंड: पर्वतीय विकलांग संस्थान ने होली पर्व पर बाटी ट्राई साइकिले।
सेवा सिंह मठारू

          पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित दिव्यांग मार्ग दर्शन शिविर में फूलों की होली खेल होली की शुभकामनायें दी l इस अवसर पर दिव्यांगों को ट्राइ साइकिलें भी वितरित कि गई l
        द्वारका चौंक स्थित एक ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में  राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन बाहरी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया l मुख्यअतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. एस फारुख ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की शेरो शायरी से सभी का दिल मोह लिया "ऐ खुदा तेरा ही घर है जहां ताना नहीं मिलता " l एस अवसर पर आप  के प्रवक्ता रविन्द्र आनन्द ने गीत "रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे "गा कर माहौल को होली मय बना दिया l कई दिव्यांगों ने आप बीती सुनाई कि संस्था के अध्यक्ष गुलशन बाहरी जी का पूर्ण सहयोग मिलने के कारण आज हम अपना रोजगार चला कर जरूरत मंदों को सहयोग कर रहें हैं l
    इस अवसर पर दिव्यांग हर्ष एवं पूनम को ट्राई  साईंकल, गुलिस्तां खानम जो कि सलाई सेंटर चलाती हैं को एक सिलाई मशीन दी जबकि जरूरतमंदों को 2 बैसाखियाँ एवं एक स्टिक वितरित की l
    कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रिगेडियर के जी बहल ने करते हुए कहा कि गुलशन जी दिव्यांगों के लिये बहुत अच्छा कार्य कर रहें हैं l कार्यक्रम में आर के बख्शी, सेवा सिंह मठारु, रविन्दर आनन्द, डडोना जी, मिसेज़ गुलिस्तां खानम, अनीता शर्मा आदि उपस्थित थे l कार्यक्रम में सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन का पुरी तरह पालन किया गया l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: शंकर पुर बॉलीबॉल ने जीती जिला बॉलीबॉल प्रतियोगिता।

Sat Mar 27 , 2021
उत्तराखंड: शंकर पुर बॉलीबॉल ने जीती जिला बॉलीबॉल प्रतियोगिता।सेवा सिंह मठारू शंकर पुर वॉलीबॉल टीम ने जीती जिला वॉलीबाल प्रतियोगितायमुना वॉलीबॉल एकेडमी के स्थापना दिवस पर दो दिवसीय जिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शंकर पुर ( रामपुर )ने ब्रदर्स क्लब को हरा कर प्रतियोगिता पर कब्ज़ा कियाजिला […]

You May Like

advertisement