उत्तराखंड: अवैध शराब की जानकारी पुलिस को दी तो कर दी हत्या,

हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर में तीन युवकों ने दोस्त की हत्या कर शव गंगा में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने दोस्त की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसने पुलिस की मदद करते हुए आरोपियों के दोस्त की 50 लीटर कच्ची शराब पकड़वाई थी। युवक पुलिस को अवैध खनन और अवैध शराब की सूचनाएं भी देता था। शव अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाया है।

पुलिस के मुताबिक शाहपुर निवासी अभिषेक 21 वर्ष पुत्र तीर्थपाल अपने तीन दोस्तों के साथ मंगलवार शाम को बिशनपुर स्थित गंगा किनारे गया था। जहां सभी ने पहले शराब पी और उसके बाद तीनों दोस्तों ने मिलकर अभिषेक पर डंडों से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, हमले से घायल अभिषेक नीचे गिर गया, उसके बाद तीनों दोस्तों ने उसे चाकुओं से गोदकर गंगा में फेंक दिया।

अभिषेक के रात में घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। तलाश के दौरान पता चला कि वह अपने दोस्तों के साथ घूमता देखा गया था। परिजनों ने उसके दोस्तों से भी जानकारी जुटाई लेकिन वह कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए। परिजनों ने पुलिस को तीनों दोस्तों को नामजद करते हुए तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों दोस्तों रोहित पुत्र नेपाल, शुभम पुत्र ओमदत्त निवासी शाहपुर और कृष्णा पुत्र कर्ण सिंह निवासी कोकडा मुरादाबाद, हाल निवासी शाहपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अभिषेक ने उनके दोस्त की 50 लीटर शराब पुलिस को पकड़वाई थी। इसके अलावा वह हमें धमकी भी दे रहा था। जिसके बाद उन्होंने अभिषेक को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसे गंगा किनारे ले गए। जहां शराब पिलाकर पहले डंडों से मारकर उसे बेहोश किया और फिर चाकू से गोदकर उसे गंगा में फेंक दिया।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में रेस्क्यू किया। लेकिन अभिषेक का शव बरामद नहीं हो पाया। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शव की तलाश की जा रही है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी: जान जोखिम में डाल कर सफर कर रहे यात्री,यातायात नियमों का नही हो रहा पालन,

Thu Aug 25 , 2022
जान जोखिम में डाल सफर कर रहे यात्री यातायात नियमों का नहीं हो रहा पालन।हल्दूचौड़।आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद भी सुरक्षित परिवहन को लेकर न पुलिस और न ही परिवहन महकमा कोई जागरूकता दिखा रहा है। पुलिस कार्यवाही से बचने को लालकुआं से हल्द्वानी की बीच चलने […]

You May Like

advertisement