उत्तराखंड:दो गुटों के झगड़े में बीच-बचाव कराने गए अनजान युवक की जमकर की पिटाई जख्मी हालत में नाली में पुलिस को पड़ा मिला हल्द्वानी से अंकुर

नैनीताल में दो गुटों की आपसी लड़ाई में बीच-बचाव कराने गए एक अनजान युवक की जमकर पिटाई हो गई बता दें कि मामला नैनीताल के अयारपाटा मल्लीताल क्षेत्र में कुछ घंटों पहले ही भयानक झगड़े की खबर सामने आई है। इस झगड़े में भिड़ तो दो गुट रहे थे मगर पिट तीसरा अंजान युवक गया। बीच बचाव करना युवक को इतना भारी पड़ गया कि सभी मौजूद लड़कों ने उसे पीट कर जख्मी कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से दोनों गुट गायब मिले मगर जख्मी युवक नाली में पड़ा मिला। अब फिलहाल उसका उपचार कराया जा रहा है.दरअसल बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की बात है जब मल्लीताल पुलिस को 112 के माध्यम से एक सूचना मिली। सूचना के मुताबिक अयारपाटा शिव मंदिर क्षेत्र में आठ से दस युवक लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। जिस पर फौरन कोतवाली एसआई सोनू बाफिला चीता कांस्टेबल ललित कांडपाल के साथ मौके की ओर रवाना हुए।जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां ऐसा कुछ नजर नहीं आया। दरअसल उनके पहुंचने से पहले ही युवक वहां से भाग गए थे। मगर पुलिस को एक युवक घायल अवस्था में नाली में पड़ा हुआ मिला। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने खुद की पहचान स्टाफ हाउस निवासी सागर कुमार बताई। पुलिस ने उससे मामले की सारी जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार जब वह अपने काम से घर की ओर लौट रहा था। तभी आठ से 10 युवकों को झगड़ते देख उस ने बीच-बचाव करना चाहा। लेकिन युवकों ने लाठी डंडों के साथ उस पर ही हमला बोल दिया। मार मार कर उसे जख्मी कर दिया। पुलिस बाद में उसे बीडी पांडे अस्पताल लेकर गई। जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की ओर से कोई शिकायती पत्र मिलने के बाद ही संबंधित युवकों की तलाश करने के साथ ही सख्त कार्रवाई की जाएगी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी कोतवाली परिसर में खुलेगे बाल मित्र थाना,प्लेवे का दिया जाएगा रंग रूप

Wed Jun 9 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हल्द्वानी। उत्तराखंड के सभी जिलों में बाल मित्र थाने निर्मित किए जाने हैं। जिसके लिए बीते दो वर्ष से कार्य किया जा रहा है। जिसमें हल्द्वानी कोतवाली परिसर में बाल मित्र थाना बनाने के लिए जगह चिन्हित की गई है। बाल मित्र थाना अलग से बनाने के […]

You May Like

advertisement