उतराखंड: निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने अपने कार्यालय का उद्घाटन किया,

स्लग, उद्घाटान

रिपोर्टर, जफर अंसारी

स्थान, लालकुआं

एंकर, लालकुआ विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने आज गणमान्य लोगों और भारी जनसमूह की उपस्थिति में मैन बजार स्थित पंजाब बैक के सामने राधे राधे ईट एजेंसी के बगल में अपने कार्यालय का उदघाटन किया वही कार्यालय का उद्घाटन निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान व बरिष्ठ समाजसेवी रमेश राणा की पुत्री हर्षिता राणा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर लोगों ने कहा कि पवन चौहान की लोकप्रियता ही इतनी है कि उन्हें कार्यालय खोलने की कोई आवश्यकता नहीं थी। वे जनता की समस्याओं को एक फोन पर ही निपटा देते है और उनके घर के दरवाजे 24 घण्टे जनता के लिए खुले रहते है। लेकिन चुनाव और समर्थको की भारी मांग को देखते हुए आज लालकुआ विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान और बरिष्ठ समाजसेवी रमेश राणा कि पुत्री हर्षिता राणा ने इस कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया। इस मौके पर पवन चौहान का लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर पवन चौहान ने कहा कि रोजाना जिस तरह से जनता उनपर अपना प्यार लुटा रही है और अपना कीमती समय उनके चुनाव प्रचार में दे रही है इसके लिए वे सदैव उनके ऋणी रहेगें। उन्होनें कहा कि आगामी 14 फरवरी को जनता को इसी तरह अपना आर्शीवाद बरकरार रखना है और चुनाव चिन्ह कप प्लेट को वोट देना है ताकि 10 मार्च को वह भारी मतों से विजयी हो और लालकुआ में नए सूर्य का उदय हो। उन्होंने ने कहा कि अब समय सोचने का नहीं कुछ करने है जिन लोगों ने जीतने के बाद लालकुआ वासियों को नही पुछा उन्हें सबक सिखाना है और उन्हें ही विजयी बनाना है जो सदैव जनता हित के बारे में ही सोचते है।

बाईट, पवन चौहान निर्दलीय प्रत्याशी।

बाईट,मदन लाल अग्रवाल बरिष्ठ समाजसेवी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी का ताबड़तोड़ जनसंपर्क,

Wed Feb 2 , 2022
स्लग- निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी का तबा तोड़ चला रहा जनसंपर्क।स्थान:- लालकुआंरिपोर्टर :- जफर अंसारी– चुनावी समर शूरु होते ही निर्दलीय प्रत्याशी व कांग्रेस बागी संध्या डालाकोटी अपने चुनाव प्रचार को लेकर काफी सजग हो गई है। लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए अपने वोट बैंक को बढ़ाने का काम […]

You May Like

advertisement