उत्तराखंड : निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत सागर 36 मतो से विजय

निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत सागर 36 मतो से विजय

रुद्रपुर। शहर के वार्ड नंबर 36 मे उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत सागर ने 36 मतो से जीत हासिल की है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ,पूर्व पार्षद महेंद्र आर्य ने मतगणना स्थल पर पहुंच कर फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी। काग्रेंस दुसरे भाजपा तीसरे स्थान पर रहे। निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत सागर को 436 वोट काग्रेंस को 400 भाजपा को 193 मत मिले। वहीं वार्ड नंबर 13 मे तीन बारी हुई री काउटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अशफाक को 7 मतो से विजय घोषित किया गया। अशफाक को 471 वह उनके प्रतिद्वंद्वी रहे भाजपा समर्थित मनोज धामी को 464 मत प्राप्त हुए। दोनों वार्डों में भाजपा की हार पर विधायक और मेयर की भूमिका पर लोग सवाल खड़े कर रहे है। बताया जाता है कि विधायक शिव अरोरा और मेयर रामपाल सिंह वार्ड 36 मे दिखावे के लिए ही प्रचार करने गये थे। जबकी वार्ड में उनकी जरूरत थी। यदि उन्होंने प्रत्याशी का साथ दिया होता तो परिणाम कुछ और होते। चुनाव के दौरान विधायक के कई करीबियों पर विरोधियों का साथ देने के भी आरोप लगे हैं। बताया जाता है इनमें एक फिलहाल मे विधायक के सभी काम देख रहा है। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: योगनगरी- हावड़ा एक्सप्रेस 12 दिन निरस्त रहेगी,

Wed Jun 15 , 2022
ऋषिकेश :  लखनऊ मंडल में खेतासराय, मेहरावां तथा महगांवा स्टेशन के मध्य रेल लाइन के दोहरीकरण के कार्य के चलते ऋषिकेश से हावड़ा के मध्य संचालित होने वाली हावड़ा एक्सप्रेस 12 दिन रद रहेगी। लखनऊ मंडल में खेतासराय, मेहरावां तथा महगांवा स्टेशन के मध्य (बाराबंकी–अयोध्या कैंट–अकबरपुर–जफराबाद रेलखंड) में 24 जून से […]

You May Like

Breaking News

advertisement