उतराखंड: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सेमिनार,

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस सेमीनार

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा महिला डेरी विकास परियोजना के अंतर्गत अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सेमीनार का आयोजन कर मनाया गया तथा दुग्ध सहकारिता में महिलाओं के अधिकार एंव कर्तव्यों पर चर्चा करते हुए दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में महिलाओ के योगदान की सराहना की गई व डेरी क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 लालकुआं नैनीताल द्वारा महिला डेरी परियोजना के अन्र्तगत ज्योली दुग्ध उत्पादक सहकारी महिला दुग्ध समिति ज्योलीकोट में आज अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के के उपलक्ष्य में सेमीनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेला तोलिया अध्यक्ष जिला पचांयत जनपद नैनीताल द्वारा दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए महिलाओं से सहकारिता के माध्यम से दुग्ध उत्पादन को स्वरोजगार के रूप में अपनाने का अहवान कियाा । कार्यक्रम की अति विशिष्ट अतिथि आशा रानी ब्लाक प्रमुख धारी ने दुग्ध उत्पादन में पर्वतीय क्षेत्र में महिलाओं के योगदान पर प्रकाष डालते हुए सराहना की । कार्यक्रम में बसन्त जोशी एडवोकेट द्वारा महिलाओं का कानुनी सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गई व पूष्पा काण्डपाल अध्यक्ष श्रृद्धा महिला स्ंवय सहायता समूह द्वारा महिलाओं के स्वालम्बन हेतु स्वंय सहायता समूह के माध्यम से उत्थान पर जानकारी प्रदान की गई । मुकेश बोरा अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा किसानों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सेमीनार में उपस्थिति सभी का आभार व्यक्त किया । सामान्य प्रबन्धक नैनीताल दुग्ध संघ राजेन्द्र सिह चौहान द्वारा संस्था की प्रगति पर रखते हुए दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया तथा डेरी विकास के माध्यम से संचालित योजनाओं के विस्तृत जानकरी प्रदान की गई। गोष्ठी में प्रभारी सहायक प्रबन्धक मडेवि बीना पाण्डे, प्रभारी एफ0ओ0 सुभाष बाबू, गीता ओझा वरिष्ठ प्रशिक्षिका, महिला प्रसार कार्यकर्ता पुष्पा कोहली, नीमा भण्डार, इन्द्रा बम, मीना रौतेला, बसन्ती कपकोटी, मुन्नी आर्या, कलावती भौर्याल, तारा बुडलाकोटी, रेखा आर्या समेत सैकडो महिला दुग्ध उत्पाद उपस्थिति थे । कार्यक्रम का संचालन बीना पाण्डे सहायक प्रबन्धक व गीत ओझा वरिष्ठ प्रक्षिशिका द्वारा किया गया ।

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा महिला डेरी विकास परियोजना द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस सेमीनार अवसर पर जनपद में महिला डेरी परियोजना के अंतर्गत संचालित अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाली तीन महिला दुग्ध उत्पादक सदस्यो को पुरस्कत किया गया जिसमें दीपा देवी को प्रथम पुरस्कर में 10 हजार, हिमानी देवी को द्वितीय पुरस्कार 07 हजार व दीपा देवी को तृतीय पुरस्कार के रुप में 05 हजार के चैक प्रदान किये गये ।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: प्रदीप बिष्ट ने तरीफ की,

Thu Mar 31 , 2022
स्लग, बजट की तारीफ रिपोर्टर, जफर अंसारी स्थान, लालकुआ एंकर,लालकुआ भाजपा नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने धामी सरकार के लेखानुदान बजट कि तारीफ करते हुए कहा कि धामी सरकार ने बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है एंव हर वर्ग को लाभ प्रदान करने का प्रयास किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement