उत्तराखंड: निवेशक जागरूकता है आर्थिक सुरक्षा का रास्ता है,


निवेशक जागरूकता है आर्थिक सुरक्षा का रास्ता
श्री सूर्यकांत शर्मा ऐ एम एफ आई

विश्व निवेशक जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष मेंएसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया कथा असहाय जन कल्याण सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान मे वंचितों के लिए निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य मंत्री श्री रविंद्र कटारिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विश्व स्तर पर इस कार्यक्रम की आयोजन संस्था आईओसको(IOSCO) के महासचिव श्री तेजेंद्र सिंह जी का उद्बोधन सुनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में सेबी के पूर्व डीजीएम तथा एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया के वरिष्ठ परामर्शी श्री सूर्यकांत शर्मा जी ने बताया कि भारत में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया
वित्तीय क्षेत्र का सर्वोच्च नियंत्रक हैं। इस के तत्वाधान में समस्त वित्तीय सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर निवेशकों को उनके सुरक्षित निवेश के साथ साथ आर्थिक सुरक्षा प्राप्ति के साधन भी बताए जा रहे हैं।
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया, जिस में मुख्य रुप से जन धन अकाउंट, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या बीमा योजना, श्रम योगी मानधन योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
श्री रविंद्र कटारिया जी द्वारा वात्सल्य योजना के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मैं समिति के अध्यक्ष श्री बलवीर नौटियाल द्वारा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया तथा उन्होंने एक सिलाई कढ़ाई केंद्र शुरू करने की भी बात की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाकाल के दीवाने संस्था के अध्यक्ष श्री रोशन राणा क्षेत्रीय पार्षद विशाल कुमार अरुण खरबंदा विधायक श्री खजान दास जी के प्रतिनिधि के रुप में श्री विशाल गुप्ता आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम क का संचालन डॉ संजय कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया।
प्रतिभागियों द्वारा अपने फीडबैक में इस प्रकार के विषय को उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के समसामयिक विषयों पर वेबीनार आयोजित करने की आवश्यकता बताई ।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बड़ी खबर: विदेश से उत्तराखंड आने वाले लोगो पर रखी जाएगी सख्त नजर,

Sun Nov 28 , 2021
देहरादून: हांगकांग और दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट मिलने के बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में भी विदेश से लौटने वाले लोगों की विशेष निगरानी के निर्देश जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गये हैं। इन दोनों जगहों से लौटे लोगों […]

You May Like

advertisement