सागर मलिक संपादक
आज दिनांक 18 नवंबर 2024 को उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश द्वारा पूर्व में मुख्य महाप्रबंधक महोदय को 11 सूत्री मांग पत्र प्रेषित किया गया था जिसके संबंध में मुख्यालय द्वारा आज वार्ता हेतु संगठन को आमंत्रित किया गया था l वार्ता में सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई प्रांतीय महामंत्री श्री श्याम सिंह नेगी जी द्वारा मांग पत्र के क्रमवार बिंदुओं को मुख्य महाप्रबंधक पक्ष उत्तराखंड जल संस्थान के सम्मुख रखा गया जिस पर मुख्य महाप्रबंधक महोदय जी द्वारा मांग संख्या एक पर कर्मचारी संगठन को विश्वास में लेकर राजकीय करण भविष्य की दृष्टि एवं कार्मिकों के हित में विभाग राज्यकरण होना आवश्यक है,
दूसरी मांग पर संगठन का कहना है की शासन को यूएसडीएसए द्वारा कराए जाने वाले कार्य पूर्ण होने के तत्पश्चात उत्तराखंड जल संस्थान को शीघ्र स्थानांतरित हेतु शासन को पत्र लिखा जाए प्रदेश महामंत्री द्वारा मांग पत्र के अनुसार तीसरी मांग पर कर्मचारियों को होने वाले पीएफ पर नुकसान को तत्काल विभाग स्तर पर राज्य कर्मचारियों की भांति GPF पर मिलने वाला ब्याज जल संस्थान के कर्मचारियों को दिलाया जाए TDS ki कटौती को शीघ्र बंद किया जाए विभाग में आईटीआई पंप चालकों का ग्रेट वेतन 1900 के स्थान पर 2400 किया जाए ढांचे में मृत पदों को पुनर्जीवित किया जाना विभाग या हित में अति आवश्यक है समूह घ से ग मैं इंटर धारक वालों को भी सम्मिलित किया जाए विभाग में शाखा वर हेड फाइटर पाइपलाइन अधीक्षक एवं शिफ्ट इंचार्ज पंप हाउस अधीक्षक का वेतनमान ग्रेड वेतन 4200 एवं पदों में प्रमोशन के पद बढ़ाई जाए विभाग में कर्मचारियों द्वारा अपने व्यक्तिगत बहन का प्रयोग के जाने पर कर्मचारियों को रुपए 12 00 वाहन भत्ता का भुगतान वेतन में शीघ्र लगाया जाए विभाग में कार्यरत पी टी सी कर्मचारियों का मानदेय शीघ्र बढ़ाया जाए विभागीय ढांचे को शीघ्र स्वीकृत करा जाए जिस पर उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन संगठन के मांग पत्र पर जल संस्थान प्रबंध पक्ष के मुख्य महाप्रबंधक महोदय द्वारा अपनी सहमति दी गई प्रबंधक पक्ष की तरफ से मुख्य महाप्रबंधक महोदय श्रीमती नीलिमा गर्ग, श्री मनीष सेमवाल सचिन अप्रेजल , मुख्य लेखा अधिकारी श्री देवराज जी अधिष्ठान लिपिक श्री सुभाष बहुगुणा तथा जल संस्थान कर्मचारी संगठन की ओर से श्री संजय जोशी प्रदेश अध्यक्ष, श्री श्याम सिंह नेगी प्रदेश महामंत्री, श्री रामचंद्र सेमवाल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, श्री संदीप मल्होत्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, p परदेस उपाध्यक्ष श्री महेश राम श्री लाल सिंह रौतेला कोषाध्यक्ष प्रदेश श्री शिशुपाल सिंह रावत मंडलीय महामंत्री गढ़वाल श्री धन सिंह चौहान कार्यालय सचिन श्री जीवानंद भट्ट प्रदेश मीडिया प्रभारी, श्री प्रेम सिंह रावत गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी श्री धूम सिंह सोलंकी, श्री शिव प्रसाद शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री श्री मनोज सक्सेना कार्यकारी अध्यक्ष कुमाऊंमहेश राम जी आदि कर्मचारी आज की वार्ता में उपस्थित रहे अंत में उत्तराखंड राजस्थान कर्मचारी संगठन द्वारा उत्तराखंड जल संस्थान प्रबंधन पक्ष पर विश्वास करते हुए अपेक्षा की गई कि आज की वार्ता में लिए गए बिंदुओं पर जो वार्ता सफल हुई को तत्काल कर्मचारी हितों में शासन स्तर से शीघ्र अनुमन्न करवाया जाए तथा संगठन द्वारा प्रबंधक पक्ष जल संस्थान का आभार व्यक्त किया गया उनका
निवेदक
श्याम सिंह नेगी प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश