उत्तराखंड:-कुंभ-2021 कुंभ में भीड़ नही चाहती सरकार,कई राज्यों से किए नई ट्रेनें और बसें न चलना का अनुरोध,

उत्तराखंड:-कुंभ-2021
कुंभ में भीड़ नही चाहती सरकार,कई राज्यों से किए नई ट्रेनें और बसें न चलना का अनुरोध,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार हरिद्वार कुंभ में किसी भी सूरत में भीड़ नहीं चाहती। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर उनसे सहयोग की अपील की है।
पत्र में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से अनुरोध किया गया है कि कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार के लिए कोई नई स्पेशल रेलगाड़ी नहीं चलाई जाए। आग्रह किया गया है कि हरिद्वार से रवाना होने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं की वापसी हो सके।

मुख्य सचिव ने अपने पत्र में 11 अप्रैल और 14 अप्रैल के शाही स्नान का उल्लेख किया है। वहीं, मुख्य सचिव ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार व झारखंड के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर, उनके राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सीमित सुनिश्चित कराने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार के लिए नई बसें नहीं चलाने का अनुरोध किया है। वहीं, कुंभ की एसओपी जारी करने के लिए मंत्रिपरिषद ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को अधिकृत किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही एसओपी जारी हो सकेगी।
सरकार चाहती है कि जिस दिन श्रद्धालु आएं, उसी दिन स्नान कर लौट जाएं। मेले के दौरान यात्रियों के ठहराव पर रोक लग सकती है। साथ ही 72 घंटे पुरानी कोविड निगेटिव जांच रिपोर्ट के साथ ही प्रवेश की अनुमति हो।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-प्रदेश को आज मिलेगी वैक्सिन की एक लाख चालीस हजार खुराक,

Thu Feb 4 , 2021
उत्तराखंड:-प्रदेश को आज मिलेगी वैक्सिन की एक लाख चालीस हजार खुराक,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना रोकथाम में अग्रिम पंक्ति में जुटे कार्मिकों का टीकाकरण अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। उनमें पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला आपूर्ति समेत अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हैं। […]

You May Like

advertisement