उत्तराखंड:-कुंभ-2021, 48 दिन नही 60 दिनों का होगा कुंभ,

उत्तराखंड:-कुंभ-2021,
48 दिन नही 60 दिनों का होगा कुंभ,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि कुंभ से पहले पड़ने वाले चारों स्नानों को कोविड मानकों का पालन कराने के साथ संपन्न कराया जाएगा। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि कोरोना का संक्रमण न फैले। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी।
शुक्रवार को मेला नियंत्रण भवन में जन संवाद कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि कुंभ मेला 48 दिन का होगा। उन्हाेंने कहा कि कुंभ 48 नहीं 60 दिन का होगा।
कुंभ मेले के लिए 27 या 28 फरवरी तक अधिसूचना जारी हो जाएगी। स्नान की तिथि से पांच दिन पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्नान पर्व और कुंभ के शाही स्नानों को लेकर अलग-अलग ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था लागू की जाएगी।
आवश्यक वस्तुएं शहर तक आसानी से पहुंच सकें, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के प्रचार-प्रसार के लिए फेसबुक पेज बनाया गया है। इस पेज पर कुंभ से जुड़ी सामग्री श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जाएगी। सोशल मीडिया के साथ ही फेसबुक के पेज पर ट्रैफिक प्लान और पार्किंग की जानकारी श्रद्धालु घर बैठे पा सकेंगे।
उन्होंने व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं से कुंभ में सहयोग करने की अपील की। गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने कहा कि कुंभ के पर्व स्नान पहले की भांति हों। पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही व्यापारी बड़ी आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं।
व्यापारियों को राहत पहुंचाने के लिए यह संशय खत्म किया जाए कि कुंभ मेला 11 मार्च से शुरू होगा, जबकि यह संदेश दिया जाए कि मकर संक्रांति के स्नान पर्व से ही कुंभ मेला शुरू हो रहा है।
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी और प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नीरज सिंघल और व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि मकर संक्रांति समेत सभी स्नान पर्वों को बड़े स्तर पर कराया जाए। शहर में एकल चेक पोस्ट व्यवस्था की जाए। मां मनसा देवी मंदिर के पुजारी पंडित अजीत कुमार ने पैदल और सीढ़ी मार्ग पर पथ प्रकाश की व्यवस्था की जाए।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और कुंभ मेला आईजी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि और अन्य संतों से मुलाकात की और कुंभ की तैयारियों पर चर्चा की। अधिकारियों और संतों की बैठक के बाद प्रेस को जारी बयान में महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि मेला प्रशासन और वन विभाग 13 अखाड़ों को धर्म ध्वजा की लकड़ी का अवलोकन कराकर जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि धर्म ध्वजा की लकड़ी को सूखने में भी लगभग दो माह का समय लगता है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला प्रारंभ होने में बहुत कम समय शेष रह गया है। मेला प्रशासन को टेंट व कैंप की व्यवस्था जल्द से जल्द उपलब्ध करानी चाहिए। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि मेला अधिकारी दीपक रावत से उनकी फोन पर चर्चा हुई है।
जिसमें मेला अधिकारी ने बताया कि टेंट, पार्किंग की व्यवस्था के लिए बैरागी कैंप सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र में मिट्टी का समतलीकरण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की है कि जल्द से जल्द टेंडर जारी कर टेंट व कैंप की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ अनुशासन के साथ अच्छा होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे परिस्थिति के अनुरूप सहयोग करें ताकि उनकी सरकार अच्छे से कुंभ का आयोजन कर सके।निशंक ने कहा कि कुंभ लोगों के मिलन का दुनिया का सबसे आकर्षक गंतव्य है।
कुंभ ऐसा पर्व सब सीमाओं को तोड़कर पूरी दुनिया को इकट्ठा कर देता है। 2010 के कुंभ में 100 से भी अधिक देशों का आना इस बात का प्रमाण है कि मां गंगा राष्ट्रीय जरूरत नहीं बल्कि विश्व धरोहर है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि गंगा इस प्रदेश से अवतरित होकर विश्व के कल्याण के लिए आगे बढ़ रही है।
 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-उपमा द्वारा युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, प्लम्बर,इलेक्ट्रिकल,और कारपेंटर

Sat Jan 9 , 2021
उत्तराखंड:-उपमा द्वारा युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है,प्लम्बर,इलेक्ट्रिकल,और कारपेंटरप्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक उत्तरांचल पंजाबी महासभा के हमारे अति सम्मानित प्रदेश संरक्षक व सलाहकार सरदार हर पाल सिंह सेठी संस्थापक श्री गुरु तेग बहादुर साहब गुरुमत केंद्र प्लमबर, इलेक्ट्रिकल और कारपेंटर का निःशुल्क परीक्षण युवको को रोजगार उपलब्ध कराने […]

You May Like

Breaking News

advertisement