उत्तराखंड:किराए के कमरों में चल रहा हैं मालधन डिग्री कॉलेज, आठ साल से एक ईंट तक नही रखी गई


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

रामनगर। किराए के कमरों में चल रहे मालधन डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं को आज तक भवन नसीब नहीं हो पाया है। आठ साल से आज तक भवन में ईंट तक नहीं लग पाई है। नैनीताल जिले के अंतर्गत 20 हजार आबादी वाले मालधन में डिग्री कॉलेज की समस्या थी। मालधन गांव के छात्र-छात्राओं को 20 किलोमीटर दूर रामनगर आना जाना पड़ता था।
तत्कालीन कांगे्रस सरकार के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने वर्ष 2013 में मालधन पहुंचकर कालेज बनाने की घोषणा की थी। बहुगुणा के हटने के बाद जब सीएम हरीश रावत बने तो जमीन के अभाव में डिग्री कॉलेज को आईटीआई भवन में किराए में खोला गया। जिस वजह से कॉलेज में बेहतर तरीके से गुणात्मक सुंधार लाने व शैक्षिक सुविधाएं जुटाने में दिक्कत आ रही थी। कॉलेज प्रशासन को भी भवन नहीं होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

भाजपा की सरकार आई तो विधायक दीवान सिंह बिष्ट की पहल पर शासन ने कॉलेज के लिए गांव में भूमि की कार्रवाई के लिए कहा था। जिसके बाद मालधन में कॉलेज के लिए पांच एकड़ भूमि आवंटित करने का शासनादेश हो गया। जमीन उच्च शिक्षा विभाग के नाम भी हो गई। गांव की पूर्व ब्लाक प्रमुख बसंती आर्य व समाजसेवी महेंद्र आर्य ने बताया कि अब तक भवन में एक ईंट तक नहीं लग पाई है। जिस वजह से छात्र-छात्राओं को पर्याप्त संसाधन नहीं मिल पा रहे हैं।
विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि कॉलेज के लिए भूमि मिल चुकी है। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 90 लाख रुपये स्वीकृत भी कर दिए हैं। अब चाहरदीवारी बनाने की शुरुआत हो रही है। निर्माण कार्य के लिए सामग्री डाली जा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:बागेश्वर का पहला ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू, ऑक्सीजन के लिए नही पड़ेगा भटकना

Thu Jun 17 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक बागेश्वर। जिले में पहला आक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने प्लांट स्थापित करने आए इंजीनियरों से वार्ता की और तकनीकी पहलूओं को समझा। कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।जिलाध्कारी ने बुधवार को ट्रामा सेंटर में निर्मित 25 बेड […]

You May Like

advertisement