उत्तराखंड: मानव सेवा सवप्रिय, आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को जूते-जुराब वितरित किया..

भारत विकास परिषद-देहरादून ग्रेटर शाखा

आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को जूते-जुराब वितरित किये

भारत विकास परिषद-देहरादून ग्रेटर शाखा ने दशमेश अकादमी, रीठा मंडी एक कार्यक्रम कर निर्धन छात्र-छात्राओं को सर्दी मौसम से बचने के लिए जूते एवं गर्म जुराबे वितरण किये एवं दो अति निर्धन छात्राओं नाजिया एवं आलिया की फीस देकर आर्थिक रूप से सहायता की।
उपरोक्त दोनों हेतु आर्थिक सहयोग शाखा के वरिष्ठ सदस्य विकास रत्न श्री अर्जुन दास भारद्वाज जी ने किया। कार्यक्रम का आरम्भ स्कूल के नन्हें बच्चों द्वारा मधुर डान्स टन तन घन्टी पर सुन्दर प्रस्तुति एवं ततपश्चात शाखा के अध्यक्ष श्री अनूप कौल ने गुरु सिंह सभा एवं दशमेश एकेडमी देहरादून के अध्यक्ष सरदार गुरुबख्श सिंह ‘राजन’ एवं कमेटी का स्वागत, अभिनंदन कर भारत विकास परिषद की संक्षिप्त में सेवा प्रकल्पों के विषय मे बताया।
मुख्य अतिथि श्री सुबास चंद्र शतपथी प्रान्तीय वित्त सचिव ने स्कूल कमेटी के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों का स्वागत करते हुए गुरु तेग बहादुर जी के द्वारा हिन्दू धर्म की रक्षा हेतु बलिदान एवं सिख धर्म द्वारा मानव के प्रति सेवा भावना की प्रंशसा की एवं उनको शत शत नमन किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाज सेवी एवं स्कूल के प्रबधंक सरदार सेवा सिंह मठारू जी ने भारत विकास परिषद एवं श्री अर्जुन दास भारद्वाज जी का आभार प्रकट किया जो गत पाँच वर्षों से स्वेटर, जूते जूराव एवं स्कूल यूनिफॉर्म के साथ आर्थिक मदद भी करते आ रहे हैं। कार्यक्रम में स्कूल कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार जगमिन्दर सिंह छाबड़ा, सचिव अमरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, सतनाम सिंह स्कूल का स्टाफ, भारत विकास परिषद ग्रेटर शाखा के सदस्य डॉ एस के खन्ना, डॉ एस के गोविल श्री एस के गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार अरोड़ा ने सहभागिता की।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:स्मैक तस्कर गिरफ्तार..

Mon Nov 29 , 2021
स्लग, स्मैक तस्कर गिरफ्तार। रिपोर्टर, जफर अंसारी स्थान,लालकुआ , लालकुआ कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार पकडे गये आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 115 .23 ग्राम स्मैक बरामद कि है वही पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज उन्हें जेल […]

You May Like

advertisement