उत्तराखंड:खनन माफिया बेखौफ चला रहे हैं ओवरलोड डंपर चेकिंग के दौरान छह सीज

स्थान – सितारगंज

रिपोर्टर – जफर अंसारी

आपको बताते चलें कि अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के खिलाफ उप जिला अधिकारी सितारगंज ने चलाया चेकिंग अभियान जिसमें 6 डंपर कब्जे में ले लिए गए खनन माफिया अपने डंफरो को ओवरलोड चलाने में प्रशासन से बिल्कुल नहीं डरते हैं। साथ ही खनन माफिया और ट्रांसपोर्ट प्रशासन को ताक पर रखकर ओवरलोडिंग को अंजाम दे रहे हैं। वही ड्राइवर ओवरस्पीड और खतरनाक तरीके से वाहनों को चलाते दिखाई देते हैं। जिसका अंजाम उन्हें चेकिंग के दौरान भुगतना पड़ा वहीं उपस्थित उप जिला अधिकारी ने बताया कि हमारे द्वारा छे गाड़ियां सीज की गई हैं जिनमें से 3 गाड़ियों के चालक मौके से गाड़ी खड़ी करके फरार हो गए हैं और खनन विभाग के द्वारा 6 गाड़ियों की रॉयल्टी की जांच की जा रही है जांच करने के बाद दोषी पाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद खनन माफिया और ट्रांसपोर्टर नियमों को ताक पर रखकर अपने कारनामे को अंजाम दे रहे हैं ऐसे में कई बार ड्राइवरों के ओवरस्पीड और बेखौफ होकर वाहन चलाने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है कई बार तो दुर्घटना के दौरान खुद ड्राइवर और मासूम लोगों को मौत के मुंह में सोना भी पड़ा है लेकिन कोई सी क्लास तक नहीं ली गई प्रशासन सिर्फ रॉयल्टी वसूलने और वाहन सीज करने तक ही सीमित रहता है इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाकर तरीके के अराजक कार्यों को रोका जाए इसके लिए कोई ठोस कार्रवाई प्रशासन की तरफ से होती नहीं दिखाई देती है।

वाइट – तुषार शैली (उप जिला अधिकारी सितारगंज)

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पिकअप वाहन और ट्रक में आमने सामने हुई टक्कर, चालक दोनों गंभीर ,भैंस की मौत

Wed Aug 11 , 2021
पिकअप वाहन और ट्रक में आमने सामने हुई टक्कर, चालक दोनों गंभीर ,भैंस की मौत। अररिया संवाददाता अररिया से सुपौल जाने का कव्वाली एनएच 32 में ही पर खजूरी भट्ठा मोड़ के समीप तेज गति से आ रही दूध लदी वाहन ने बुधवार की सुबह भैंस को ठोकर मार दिया […]

You May Like

Breaking News

advertisement