उत्तराखंड: बाल-बाल बची यात्रियों की जान,पहाड़ी से टकराकर खाई में लुढ़की बस,पेड़ में फंसने से बची यात्रियों की जान,

नैनीताल: ज्योलीकोट क्षेत्र में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई (bus accident in Jyolikot area Nainital) है। इस हादसे में 6 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना (Several people injured in bus accident)है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पहाड़ी से टकराई और फिर खाई में लुढ़क गई। गनीमत रही कि बस एक पेड़ पर फंस गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक से हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही बस UK04TA0954 अनियंत्रित होकर ज्योलीकोट इलाके में दोगांव के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में पलट गई, बस में सवार 35 पर्यटकों में से करीब 6 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाल कर हल्द्वानी के हायर सेंटर उपचार के लिए ले जाया गया है।

जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी दीपिका ने बताया कि ड्राइवर बस को तेज रफ्तार से ले जा रहा था। तभी उसका नियंत्रण खो गया और बस सीधे खाई में जा गिरी और पलटते हुए पेड़ से अटक गई. यदि बस पेड़ से नहीं अटकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना में कई लोगों के हाथ पांव टूट चुके हैं, जबकि कई लोगों को अन्य गंभीर चोटें लगी हैं, जिन्हें स्थानीय लोग अपने निजी वाहन से हल्द्वानी के हायर सेंटर उपचार के लिए ले गए।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधानसभा भर्ती घोटाले पर अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का बड़ा फैसला, सचिव को भेजा छुट्टी पर, कमेटी गठित,

Sat Sep 3 , 2022
विधानसभा भर्ती घोटाले में आज बड़ा मोड़ सामने आया है। इस मामले पर पहली दफा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का पहला बयान सामने आया है। आपको बता दें की विधानसभा भर्ती घोटाले की अब पूरी दामोदमार विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी के ऊपर है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी का […]

You May Like

Breaking News

advertisement