उत्तराखंड: नववर्ष 2023 का कलेंडर जारी किया गया रामगढ़िया सभा द्वारा,

रामगढ़िया सभा देहरादून ने जारी किया नववर्ष 2023 का कलेंडर
रामगढ़िया सभा, देहरादून द्वारा रामगढ़िया भवन 178/4 पटेल नगर, सहारनपुर रोड, देहरादून में सभा के प्रधान स. सुरजीत सिंह जुतले एवं पदाधिकारियों द्वारा रामगढ़िया सभा के नव वर्ष 2023 के कलेंडर का विमोचन किया l
रामगढ़िया भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रधान स. सुरजीत सिंह ने कहा कि रामगढ़िया सभा समाजिक एवं धार्मिक कार्यों क़ो समर्पित एक गैर राजनितिक संस्था है जिसका उद्देश्य समाजिक हित में कार्यकर्म, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन, निःशुल्क स्वास्थ्य शिवरों का आयोजन आदि करना है l उपाध्यक्ष स. परमजीत सिंह कुंदी ने कहा कि कोविड -19 के समय सभा द्वारा जरूरतमंदों क़ो राशन, दवाईयां, मास्क आदि वितरित किया, सभा द्वारा निकट भविष्य मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा l
प्रचार मंत्री स. दिलबाग़ सिंह ने कहा कि महासचिव सेवा सिंह मठारु ने कलेंडर के प्रकाशन मे पूर्ण सहयोग प्रदान किया l उन्होंने कहा कि सभा का कम से कम 100 बिरादरी के सदस्य बनाने का लक्ष्य है ताकि बिरादरी के परिवार अपना दुख – सुख आपस मे बाँट सके एवं रामगढ़िया भवन क़ो भव्य रूप देने के प्रयास किये जाँएगे l
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष सुरजीत सिंह जुतले, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह कुंदी,कोषाध्यक्ष रघुबीर सिंह, सचिव राजिंदर सिंह राजा,प्रचार मंत्री दिलबाग़ सिंह,लक्खा सिंह, मनजीत सिंहचान्ना,मंच संचालक करतार सिंह,बलदेव सिंह, गुरमीत सिंह मीता,सुरिंदर सिंह रामगढ़िया, हरमीन्दर सिंह चीमा हरबिंदर सिंह चान्ना, सुविंदर सिंह,हरप्रीत सिंह, सोहन सिंह, मोहिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, रवनीत सिंह, रमिन्दर सिंह, रविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, सतिन्दर सिंह, पूरन सिंह आदि उपस्थित थे l

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुड़की ब्रेकिंग: खेत मे किसान का शव,

Tue Jan 10 , 2023
रुड़की ब्रेकिंग अरशद हुसैन , 80770328289997204820 यूसुफ पुर बलेकि के खेत से मिला किसान का शव, अज्ञात लोगों ने गोली मार कर दी हत्या मंगलवार सुबह खेत पर गए किसानों ने शव देखकर दी पुलिस को सूचना, मोके पर पहुंचे सी ओ मंगलौर और एस पी देहात ने किया मौका […]

You May Like

Breaking News

advertisement