उत्तराखंड:-पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण का किया शुभारंभ,

उत्तराखंड:-पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण का किया शुभारंभ,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दून अस्पताल के नवीन ओपीडी में इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। दून अस्पताल में चिकित्सकों और हेल्थवर्करों के टीकाकरण से राज्य के सभी 13 जिलों में कोविड-19 के टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया।

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  द्वारा आज विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया है। राज्य को पहले चरण में एक लाख 13 हजार वैक्सीन उपलब्ध हुई है। 50 हजार स्वास्थ कर्मियों के टीकाकरण से इसकी शुरूआत की जा रही है। इसके बाद फ्रंट लाईन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों एवं को- माॅर्बिड का वैक्सीनेशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने विषम परिस्थितियों में कार्य करते हुए कोरोना महामारी को काफी हद तक नियंत्रित किया। अपनी जान की परवाह किये बगैर उन्होंने जन सेवा की। दून मेडिकल काॅलेज द्वारा मृत्युदर कम करने के लिए सराहनीय प्रयास किये गये।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से सभी लोगों का कोविड टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि टीकाकरण के लिए भ्रामक प्रचार और अफवाहों से बचें। कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण के बाद भी पूरी सतर्कता बरती जाय, क्योंकि 28वें दिन में दूसरा टीका लगने के बाद 02 सप्ताह एण्टी बाॅडी विकसित होने में लगते हैं। तब तक बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दृष्टिगत 20 हजार अतिरिक्त वैक्सीन के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया गया है।

इस अवसर पर मेयर  सुनील उनियाल गामा, विधायक  खजानदास, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, प्रभारी सचिव डाॅ. पंकज पाण्डेय, महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ. अमिता उप्रेती आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भा.ज.पा अनु०जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर गोंड ने किया प्रेसवार्ता

Sat Jan 16 , 2021
भा.ज.पा अनु०जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर गोंड ने किया प्रेसवार्ता बलिया से:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट बलिया उत्तरप्रदेश मोबाइल नंबर,8355002336 बलिया भाजपा अनु०जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर गोंड ने लोक निर्माण विभाग ( PW.D.) के डाक बंगले में प्रेसवार्ता किया! प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताये कि जब से […]

You May Like

advertisement