उत्तराखंड पुलिस ने महिला को तुरंत आक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया

लालकुआ के गाधीनगर में एक महिला का आक्सीजन लेबल अचानक कम हो गया, जिससे उसकी की तबीयत बिगड़ गई। इसकी खबर लगते ही पुलिस ने तुरंत महिला को आक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया जिसे उसका आक्सीजन मिल रही है।
यहां गाधीनगर निवासी प्रेमबल्लभ कि पत्नी की तबीयत खराब चल रही थी महिला का घर पर ही इलाज चल रहा था आज अचानक ही महिला को सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिससे परिवार के सदस्यों के हाथ पांव फूल गये। स्वजन ने जांच की तो पता चला कि आक्सीजन लेबल कम हो गया है। परिजनों ने इसकी जानकारी युवा नेता बोबी सम्भल को दी पहले तो उन्होंने अपने स्तर से ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराने का प्रयास किया, लेकिन जब उन्हें कहीं भी आक्सीजन सिलिंडर नहीं मिला तो उन्होंने इसकी सूचना कोतवाल संजय कुमार गौड को दी जिसपर कोतवाल संजय कुमार ने तुरंत ही जैसे तैसे कर महिला के लिए आक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया गया महिला को आक्सीजन मिलने से उसको आक्सीजन दी जा रही है इधर लोगो ने कोतवाल संजय कुमार का अभार जताया। इधर संजय कुमार का कहना है कि जिस किसी को भी आपातकालीन स्थिति में आक्सीजन सहित अन्य किसी चीज कि जरूरत होगी तो उसे उपलब्ध कराई जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Firozpur Dated-15.05.2021 Kailash Sharma Press Reporter District Incharge

Sun May 16 , 2021
FirozpurDated-15.05.2021 Kailash Sharma Press Reporter District Incharge Divisional Railway Manager Sh Rajesh Agrawal stated that in the wake of cyclone warning on 17-05-2021 and 18-05-2021 in coastal Gujarat region, following trains pertaining to Firozpur division will be cancelled- Train No. 04678, SVDK-HAPA, (Shri Mata Vaishno Devi Katra – Hapa) with […]

You May Like

Breaking News

advertisement