उत्तराखंड:प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभाध्यक्ष सरकार की शरण मे


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून: विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी मे लगे उत्तराखंड के विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की ।
ऋषिकेश विधानसभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर 21 सूत्रीय मांग पत्र मा० मुख्यमंत्री जी को सौंप कर चर्चा की।
1-पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण संजय झील का सौंदर्यकरण कराये जाने
2-बैराज स्थित जलाशय मे साहसिक पर्यटन एवं वाटर स्पोर्ट्स प्रारंभ करवाने
3-ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण,
4- माँ गंगा की धारा को निरंतर व व्यवस्थित स्वरूप में त्रिवेणी घाट पर लाये जाने
5-एनएच पर फाटकबंदी पर जाम से निजात हेतु श्यामपुर व रायवाला रेलवे क्रासिंग पर प्लाईओवर का निर्माण,
6-छिद्दरवाला व आसपास क्षेत्र में नर्सिंग मेडिकल कालेज,
7-कैम्पा योजना के अन्तर्गत जंगलात की सड़कों के निर्माण,
8-राज्य योजना से क्षेत्र की और सड़कों के निर्माण,
9-कन्या महाविद्यालय की स्थापना व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस में विधि स्नातक व व्यावसायिक पाठ्यक्रम आरम्भ करवाये जाने,
10-गुलदार प्रभावित क्षेत्र के निवासियों की जानमाल की सुरक्षा का प्रबन्ध, क्षेत्रों में हाथी व अन्य वन्यजीवों से सुरक्षा,
11- निराश्रित गौवंश को आश्रय हेतु गौशाला की स्थापना करवाये जाने
12-बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्यवाही,
13-श्यामपुर/गुमानीवाला में राजकीय एलोपैथिक डिस्पेंसरी स्थापित करने,
14-मोतीचूर (हरिपुरकलां) स्थित रेलवे क्रासिंग को बन्द न करने एवं ग्रामीणों के लिए अंडरपास शीघ्र बनवाये जाने (प्रक्रिया गतिमान है),
15-ग्रामीण क्षेत्र में हाइटेक मिनी स्टेडियम की स्थापना करनाl
16-स्वामी सत्यमित्रानन्द राजकीय इण्टर कालेज हरिपुरकलां में विज्ञान संकाय पाठ्यक्रम संचालित करने व शिक्षकों की नियुक्ति,
17-नेपाली फार्म तिराहे का नाम प्रथम विक्टोरिया क्रास विजेता “गब्बर सिंह जी” के नाम पर रखे जाने,
18-कृष्णानगर कालोनी /आईडीपीएल को ग्राम सभा अथवा नगर निगम ऋषिकेश में सम्मिलित करवाये जाने,
19-कृष्णानगर कालोनी एवं आईडीपीएल टाउनशिप में वर्षो से रह रहे हजारों निवासियों के आवासों को यथावत रखने,
20-उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारियों चिह्नित कर प्रमाण पत्र जारी करने,
21-शासकीय सेवाओं में क्षैतिज आरक्षण दिये जाने,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:राशन कार्ड में जाति प्रमाण पत्र लगाने को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल

Wed Aug 4 , 2021
रिपोर्टर:- जफर अंसारीस्थान:- हल्द्वानी राशन कार्ड बनवाने में पूरे परिवार के जति प्रणाम पत्र की अनिवार्यता के विरोध कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने काग्रेस के जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में खाघ आपूर्ति कार्यालय के बाहर थाली व बर्तन बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया। काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ केंद्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement