उत्तराखंड: विरोध..

स्लग, विरोध

रिपोर्टर, जफर अंसारी

स्थान, लालकुआ

एंकर, लालकुआ निकटवर्ती हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के जयपुर बीसा ग्राम पंचायत में बेची जा रही कच्ची शराब के विरोध में महिलाओं का गुस्सा फूट गया वही गांव कि आक्रोशित महिलाओं ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी का घेराव किया चौकी के घेराव की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर महिलाओं को समझाने का प्रयास किया जिसके बाद कोतवाल ने महिलाओं को तीन दिन के भीतर शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कारवाई करने का आश्वासन दिया।
इधर महिलाओं ने आरोप लगते हुऐ कहा कि गांव में दर्जन भर से ज्यादा जगहों पर कच्ची शराब बनाई और बेची जा रही है। जिस वजह से दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है ओर आने जाने वाली महिलाओं पर अक्सर ही वह अभद्र टिप्पणी करते हैं शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है गांव में ही शराब बिकने की वजह से नए उम्र के बच्चे भी वहां पहुंचने लगे हैं जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है उन्होंने शराब माफियाओं पर कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी देते कहा कि पुलिस यदि कार्रवाई नहीं करेगी तो वह उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी।

इधर कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि आज हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधि और महिलाएं चौकी में पहुंची हैं जिन्होंने शिकायत की है कि शराब का धंधा चल रहा है उन्होंने कहा कि उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार अवैध नशे एवं शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि अवैध नशे के कारोबारी किसी भी रुप में बख्शे नहीं जाएंगे।

बाईट, स्थानीय महिलाएं।

बाईट, संजय कुमार कोतवाल।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में 'आप' की सरकार बनी तो होगी फ्री यात्रा, केजरीवाल...

Sun Nov 21 , 2021
हरिद्वार: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार अगर प्रदेश में बनती है तो उत्तराखंड के लोंगो को दिल्ली की तर्ज पर आयोध्या के दर्शन और तीर्थ यात्रा फ्री होगी। मुस्लिम समुदाय के लिए अजमेर शरीफ और सिख समुदाय को करतारपुर साहब जाने […]

You May Like

advertisement