उत्तराखंड: पंजाबी समाज के विधायकों को मंत्री मंडल में जगह न मिलने से समाज मे रोष व्यप्त

उत्तराखंड: पंजाबी समाज के विधायकों को मंत्री मंडल में जगह न मिलने से समाज मे रोष व्यप्त,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

उत्तराखंड पंजाबी विधायकों को मंत्री मंडल में जगह नहीं पंजाबी समाज में मायूसी

उत्तरांचल पंजाबी महासभा 2017 से पंजाबी समाज के विधायकों को मंत्री मंडल में सहयोग होने की मांग को लेकर कई बार मुख्यमंत्री जी के सामने रखते आ रहे हैं परंतु सरकार का मांग करते हुए पंजाबी समाज के साथ सौतेला व्यवहार क्यु
पंजाबी समाज न केवल भारत में पूरे संसार में अपनी पहचान से जाना जाता है.. देश विदेशों में हमारी सेवा तन मन धन से और देश के प्रति मर मिटने के लिए पंजाबी समाज सबसे आगे कार्य करता आ रहा है
कोरोना के समय पंजाबी समाज की हर जगह प्रशंसा होती आ रही है.. पूरा देश हमारे सेवा की सराहना करता रहा है जैसे लंगर, पानी, सैनिटाइजर, गुरूद्वारा, मंदिर, मस्जिद, स्कूलों में, सैनिटाइजर कोरोना फंड (मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री) मे योगदान देते आ रहे हैं |
आपदा मे हमने अपने स्कूल, घर, मंदिर, गुरुद्वारा खोलकर हर स्थान पर जाकर लोगों की जरूरत की वस्तुए और राज्यपाल भवन में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंटेड मीडिया इत्यादि को सम्मानित करना हमारा प्राथमिकता रही है |
उत्तराखंड में पंजाबी महासभा ने जोरों शोरो से हर पर्व मनाया हैं | हरेला पर्व कुमाऊँ का पर्व होते हुए भी मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार गढवाल क्षेत्र मे भी मनाया गया जिसमें हमने हजारों पेड़, बच्चों को हरेला पर्व के बारे में ज्ञान संबंधित एसे, पेंटिंग और डिबेट प्रतियोगिता पूरे उत्तराखंड में करवाया |
पंजाबी समाज सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करता आ रहा है जिसमें उत्तराखंड बनने के बाद हर बार अल्पसंख्यक चेयरमैन पंजाबी समाज से बनता आ रहा है अब कि बार क्यु नहीं???
कोरोना फंड, रामजन्म भूमि के सेवा, आपदा फंड इत्यादि मे हर सम्भव सहयोग करता आ रहा है परंतु हमसे इस प्रकार का सौतेला व्यवहार क्यु किया जाता है,,,, पांच विधायक होते हुए भी सरकार किसी का भी सहयोग क्यु नहीं??? आज हम इस विषय पर सोचने पर मजबूर है???
हमारे सामने और भी विकल्प है कि हम सब आगे की राजनीति बनाय जो हमारी माँगे पूरे करे हम उनको सहयोग देकर उनकी सरकार बनने मे पूर्ण सहयोग करेंगे
उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,
उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के संज्ञान में भी मंत्री मंडल से पहले अवगत करा दिया गया था|
पंजाबी समाज जल्द ही मान्य प्रधानमंत्री जी, पार्टी अध्यक्ष नड्डा जी को भी मांग पत्र लिख रहे हैं कि हमारे साथ हर बार ही सौतेला व्यवहार क्यु होता है???

हम पूर्णतः एक बार नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से य़ह मांग करते हैं कि हमारा सरकार मे सहयोग होना अनिवार्य है अन्यथा पंजाबी समाज की सोच बदल सकती है उसका जो भी परिणाम होगा उसके उत्तरदायित्व मुख्यमंत्री और उत्तराखंड सरकार का होगा

राजीव घई प्रदेश अध्यक्ष , जी. एस. आनंद प्रदेश संगठन मंत्री व गढवाल प्रभारी , बलदेव जैसवाल,
अमरजीत सिंह कुकरेजा, कर्मजीत सिंह खोखर, गुरुपाल सिंह, सागर मालिक, सेवा सिंह मठारू, गुरदीप कौर, रवि अरोड़ा, अरुण खरबंदा, बबीता सोहता, रिंकी कपूर

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, राजधानी दून में एसटीएफ ने अभी तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

Sat Mar 13 , 2021
उत्तराखंड:एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,राजधानी दून में एसटीएफ ने अभी तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक राजधानी दून में एसटीएफ ने अभी तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी की कारवाई को अंजाम दिया,,,उत्तराखंड की एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा एक महिला और पुरुष को किया गिरफ्तार,,,, अभियुक्तगणों से […]

You May Like

advertisement