Uttarakhand Report: कांगेस की बैठक में अभद्र टिप्पणी को लेकर हंगामा,खूब चले चप्पल-जूते..

पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिला मुख्यालय पौड़ी में आयोजित कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर हंगामा हुआ। कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई और जूते-चप्पल भी चले। हंगामे की शुरुआत एक कार्यकर्ता की ओर से महिला कार्यकर्ताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी से हुई।

इस पर महिला कार्यकर्ताओं ने कड़ा ऐतराज जताया। इसी बीच कार्यकर्ताओं में हाथापाई हो गई। महिला कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी करने वाले कार्यकर्ता पर जूते-चप्पल फेंकने शुरू कर दिए।  शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार पौड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।

इसमें चुनाव के मद्देनजर पौड़ी, श्रीनगर व चौबट्टाखल विधानसभा सीटों को लेकर समीक्षा की गई। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बूथ स्तरीय समीक्षा की।

इस दौरान वक्ताओं ने जिलाध्यक्ष पद पर लंबे समय से बदलाव नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही संगठन के कमजोर होने और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी बातें रखीं। शाम साढ़े चार बजे बैठक में अचानक हंगामा हो गया।

बताया जा रहा है कि बैठक में एक कार्यकर्ता ने महिला कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इससे महिला कार्यकर्ता आक्रोशित हो गईं। उन्होंने अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ जमकर नाराजगी व्यक्त की। लेकिन इसी बीच अभद्र टिप्पणी करने वाले कार्यकर्ता के साथ हाथापाई शुरू हो गई। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ता पर जूते-चप्पल फेंकने शुरू कर दिए।

स्थिति बिगड़ती देख बिंद्रा ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने बैठक को छोड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से सीमित संख्या में बारी-बारी से बात की।
विज्ञापन

पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश उपाध्यक्ष बिंद्रा ने कहा कि समीक्षा बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत किए जाने, विधानसभा चुनाव को लेकर बात की गई। बैठक में हंगामे के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिवार के भीतर की बात है, जिसे सुलझा लिया गया है। जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा ने कहा कि नाराज कार्यकर्ताओं को मना लिया गया है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttarakhand Report: खनन माफियाओं की दबंगई, अवैध खनन पर छापेमारी कार्यवाही से खनन माफियाओं ने नायब तहसीलदार को धमकी दी!

Sat Oct 30 , 2021
रुड़की स्लग– खनन माफियाओं की दबंगई, अवैध खनन पर छापेमारी कार्यवाही से खनन माफिया ने नायब तहसीलदार को दी धमकी एंकर– राजस्व व खनन विभाग की टीम ने सरकारी भूमि से मिट्टी के खनन पर छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही की है। पकड़े गए वाहनों को पुलिस के सपुर्द कर दिया […]

You May Like

advertisement