उत्तराखंड रुद्रपुर:युवाओं के दिलों में आज भी जिन्दा हैं शहीद भगत सिंह : विर्क

युवाओं के दिलों में आज भी जिन्दा हैं शहीद भगत सिंह : विर्क

रूद्रपुर: शहीद भगत सिंह की जयंती पर प्रान्तीय उधोग व्यपार मंडल ने गत रात्री उन्हें नमन किया और भगत सिंह चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर केक काटा व दीप जलाकर श्रद्धाजलि अर्पित की। गत रात्री जिला प्रातीय उधोग व्यपार मंडल उपाध्यक्ष सुरमुख सिंह विर्क की अगुवाई में अनेकों व्यपारी शहीद भगत सिंह चौक मे एकत्र हुए। इस मौके पर सुरमुख सिंह विर्क ने कहा कि शहद भगत सिंह युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे है। और आज भी युवाओं के दिलों में वह जिन्दा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश की आजादी मे असंख्य वीरों ने अपना बलिदान दिया लेकिन शहीद भगत सिंह ने जो अल्प आयु में देश की आजादी के लिए अविस्मरणीय बलिदान दिया है उसे कभी नहीं भुला सकता। व्यपार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि आज युवा शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को आत्मसात करें और राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए एकजुट हो। कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा व्यपारी अनिल रावत ने कहा कि प्रत्येक युवाओं को शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेकर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारण करना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यपारी डाक्टर संदीप डोगरा, पार्षद मोहन खेडा, विजय अरोरा, अनिल मिड्ढा, हरबंस गुम्बर,राकेश भुड्डी, रोहित जग्गा, सागर छाबड़ा,अशोक साहनी, चन्देशर साहनी, पारस अरोरा, गगन वाधवा, हरीश मुन्जाल,सहित अनेको व्यपारी उपस्थित थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पूर्णिया के लाल रवि ने किया कमाल,Best Iconic Debut Actor Award से हुए सम्मानित

Wed Sep 29 , 2021
पूर्णिया के लाल रवि ने किया कमाल,Best Iconic Debut Actor Award से हुए सम्मानित। पूर्णिया संवाददाता Mid-Day International Showbiz Award 2021,जो कि दुबई में आयोजित किया गया। उसमें MX Player पर प्रदर्शित बहुचर्चित फिल्म “सीतापुर” में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए पूर्णिया के लाल बॉलीवुड फिल्म अभिनेता रवि सुधा चौधरी […]

You May Like

advertisement