उतराखंड: सारथी फाउंडेशन सीमित ने महिला दिवस बड़ी धूमधाम से बनाया!

सारथी फाउंडेशन समिति* की महिला वर्ग की दीप्ति चुफाल की अध्यक्षता में और सुमित्रा प्रसाद की गरिमामय उपस्थिति में विश्व महिला दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से मनाया गया संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी

आज के कार्यक्रम में बोलते हुए सुमित्रा प्रसाद ने सर्वप्रथम सभी महिलाओं को विश्व महिला दिवस की बधाई देते हुए समाज में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने को कहा। आगे कहा कि आज महिलाएं समाज के हर एक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभा रही है और साथ ही अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने को कहा।
आज के कार्यक्रम में 5 ऐसी महिलाओं को जो किसी तरीके से अपनी आजीविका चला रही है उन्हें सम्मानित किया गया।तथा सभी महिलाओं को फूल माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रमों मैं अनेक वक्ताओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के समापन भाषण में दीप्ति चुफाल ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
आज के कार्यक्रम में सारथी परिवार से डॉ सुषमा सिंह,प्रेमलता पाठक,विनीता वर्मा, चांदनी टिक्कू,कंचन कश्यप,पूजा पंत,भावना जोशी,वर्षा टंडन,रमा बिष्ट, किरन धरमशुतु, रामा तिवारी,प्रतिभा जोशी,गीता जोशी,आशा शुक्ला,पूनम जोशी,कामायनी मिश्र,ज्योति जोशी आदि सहित दर्जनों महिलाओं ने सहभागिता की ।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:नो स्मोकिंग डे 9 मार्च को विशेष

Tue Mar 8 , 2022
*नो स्मोकिंग डे 9 मार्च को विशेष*तम्बाकू का नशा मतलब जीवन की दुर्दशाःडा गीतम सिंह**👉कोरोना काल में जानलेवा धूम्रपानकन्नौजतम्बाकू के सेवन से जहां स्वास्थ्य खराब होता है वहीं यह हमें आर्थिक रूप से कमजोर भी बनाता है। धूम्रपान को अपनी दिनचर्या से बाहर करने के लिए यदि कोई समझौता भी […]

You May Like

Breaking News

advertisement