उत्तराखंड: वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान ने आज बिंदुखत्ता के कई गाँवो का दौरा किया,

लालकुआ विधानसभा के बरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ने आज बिन्दूखत्ता क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। यहां बिन्दूखत्ता क्षेत्र के गांधीनगर प्रथम पहुंचे बरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान का ग्रामीणों ने फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया। वही जनसंपर्क के दौरान गांधी नगर प्रथम में एक बैठक आयोजित कि गई जिसमें श्री चौहान ने ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराते हुए उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही साथ ही क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया वही ग्रामीणों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा,रोजगार आदि समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया जिसपर श्री चौहान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दूर करने का भरोसा दिलाया।
इधर बैठक को सम्बोधित करते श्री चौहान ने ग्रामीणों को प्रदेश और केन्द्र सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है तथा सीएम धामी ने अपने साड़े 3 माह कार्यकाल में प्रदेश में ऐतिहासिक फैसले लेकर अपनी मजबूत इच्छा शक्ति का परिचय दिया है मुख्यमंत्री धामी जनसमस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर हैं इसके साथ ही जरूरतमंदों की मदद के भी वह लगातार प्रयास कर रहे है वही सीएम धामी ने अपने साड़े 3 माह के कार्यकाल में अब तक युवाओं के लिए 22 हजार सरकारी नौकरियों की सौगात देने के साथ ही स्वरोजगार के क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार के अवसर दिए हैं उन्होंने कहा कि धामी सरकार के फैसलों से जनता में उत्साह है और जनता एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर सीएम धामी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से उमा बसेड़ा,माधू सिंह बसेड़ा, गोविंद दानू,मोहन सिंह कार्की, बहादुर सिंह बसेड़ा, खिलाफ सिंह बसेड़ा, कृष्ण कुमार, कुन्दन सिंह बोरा, कृष्णा जोशी, इंद्र सिंह कार्की, अमित गिरी,अकुंल ,प्रिंस जोशी, हरीश जोशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर:दिव्यांग दिवस ओर राजस्थान सरकार की ओर से 2हजार स्कूटरी विरतण

Fri Dec 3 , 2021
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीदिव्यांग दिवस ओर राजस्थान सरकार की ओर से 2हजार स्कूटरी विरतण आजराजस्थान सरकार की ओर दिव्यांग दिवस पर अजमेर में सहकारिता विभाग की ओर स्कूटी विरतण की गई कोंग्रेस की कार्यकता गोपाल बाहेती में जानकारी देते हुए कहा दिव्यांग दिवस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत […]

You May Like

advertisement