उत्तराखंड: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मृतक पवन कन्याल के शोक संतृप्त परिजनों को उनके घर जाकर ढाढस बधाया!

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मृतक पवन कन्याल के शोक सन्तप्त परिजनों को उनके घर जाकर ढाढस बधाया।

मृतक पवन कन्याल के परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या-518/21 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। अभियोग पंजीकरण के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा शोक सतंप्त परिवार को उनके आवास पर जाकर सान्तवना देते हुये विश्वास दिलाया की प्रकरण में गहनता से अनुभवी एव दक्ष टीम के द्वारा तत्परता के साथ निष्पक्ष विवेचना की जायेगी। विवेचना में सभी सम्भावित पहलुओं पर गहनता से जांच की जायेगी।

अभियोग की सफल अनावरण हेतु 05 टीमों क्रमशः 1. विवेचना टीम, 02- सर्विलास टीम, 03- सर्च टीम, 04-पूछताछ एवं सीसीटीवी संकलन टीम, 05-अभिलेखीकरण टीम का गठन किया गया है।

इन टीमों के प्रभावी पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी अनुभवी क्षेत्राधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी को दी गयी है।

परिजनों सेे यह अनुरोध किया गया कि यदि उन्हें इस घटना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई भी सूचना जानकारी प्राप्त होती है तो वह विवेचक प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सैनी अथवा डॉ0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी को निःसकोच उपलब्ध करा सकते है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:दरोगा जी का बस कंडक्टर को पीटना पड़ा भारी

Tue Sep 28 , 2021
दरोगा जी का बस कंडक्टर को पीटना पड़ा भारी –‐—————————————— आजमगढ़ — जिले के तहबरपुर थाने के मोती बाबा मंदिर के समीप सोमवार को सुबह में दरोगा जी का प्राइवेट बस के कंडक्टर को पीटना पड़ा भारी । दरोगा जी द्वारा कंडक्टर को पीटते हुए देख बस में सवार छात्र […]

You May Like

advertisement