उतराखंड: शहीद भगत सिंह सेवा दल की शाखा देहरादून में खुलेगी,

देहरादून मे भी खोलेंगे शहीद भगत सिंह सेवा दल क़ी शाखा (शंटी )
गुरुद्वारा पटेल नगर ने किया शंटी को सम्मानित
गुरुद्वारा श्री गुरु हरकिशन साहिब, पटेल नगर ने डॉ. जितेंदर सिंह शंटी को कोरोना काल मे महामारी से मरने वाले करीब 4200 शवों का संस्कार करने वाले को श्री साहिब, मोमंटो एवं सरोपा दे कर सम्मानित किया l
पदम् श्री अवार्ड से सम्मानित, शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. जितेंदर सिंह शंटी ने अपने अनुभव साँझा करते हुए कहा कि सेवा दल से 25 वर्षो से जुड़ कर एम्बुलेंस सेवा, रोगी सेवा, रेफ्रीजिटेर मोबाइल सेवा, डिजेस्टर रिलीफ, ब्लड डोनेशन आदि सेवाएँ सेवा दल द्वारा क़ी जा रही है l कोरोना – 19 के समय बहुत कुछ गवाना पड़ा एवं बहुत कुछ सीखने को मिला यह वो समय था ज़ब अपने रिस्तेदार सखे संबंधी अपनों का संस्कार करने से मना करने लगे थे, शवो क़ी अंगूठीयां, हार तक उतारने लगे थे ऐसे मे गुरु महाराज क़ी कृपा से उनके संस्कार करने का शुभ अवसर मिला, जो सम्मान गुरु घर से मिला मेरे परिवार के लिये गुरु महाराज का ही आर्शीवाद है l खुद को भी कोरोना हुआ लेकिन गुरु पर भरोसा रखा l
शंटी जी के सपुत्र डॉ. ज्योत जीत सिंह ने कहा कि पिताजी द्वारा किये जा रहे मानव सेवा मे हाथ जुटाने के लिये माता मंजीत कौर जी से आज्ञा चाही तो उन्होंने कहा तो उन्होंने सहर्ष स्वीकृति दी कि बेटा जो होना है वह तो होना ही है इसलिए अच्छे काम समाज हित मे अवश्य करो l कोई काम छोटा नहीं होता मेहनत एवं लग्न से करने चहिये l
अनमोल मदद संस्था के अध्यक्ष रविन्दर सिंह ने कहा कि कोविड 19 काल मे संस्था के सदस्यों अमरजीत सिंह, नीरज, मिथुन, दिलराज कौर गुरजीन्दर सिंह आदि ने करीव 275 कोरोना पीड़ितों का दाह संस्कार किया जिसमे शंटी भाई साहिब ने हमारा मर्गदर्शन भी किया है, सभी धर्मों के मुस्लिम, हिन्दू, क्रिसचियन आदि सभी का उनके रीति रिवाज़ से किया l
मंच का संचालन प्रधान हरविंदर सिंह ने किया l इस अवसर पर महासचिव जगजीत सिंह अमरजीत सिंह छाबड़ा ब्रिज मोहन सिंह, रविन्दर पाल सिंह गोल्डी, गुरप्रीत सिंह हैप्पी, रविन्दर सिंह, साहनी, करतार सिंह, भगवान सिंह, गुरचरण सिंह आदि उपस्थित थे l

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>ਸਰਕਾਰੀ ਸੀਨਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਸਾਂਦੇ ਹਾਸ਼ਮ ਦਾ ਸਾਲਾਨਾ ਨਤੀਜਾ ਘੋਸ਼ਿਤ</em>

Tue Apr 5 , 2022
ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 05 ਅਪ੍ਰੈਲ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:- ਸਿੱਖਿਆ, ਵਿਗਿਆਨ ਮੁਕਾਬਲੇ ਅਤੇ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਜਿਲੇ ਦਾ ਮੋਹਰੀ ਸਕੂਲ ਸਰਕਾਰੀ ਸੀਨਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਸਾਂਦੇ ਹਾਸ਼ਮ ਦਾ ਸਲਾਨਾ ਨਤੀਜਾ ਅੱਜ ਸਰਪੰਚ ਚਮਕੌਰ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਸ਼ਾਲੂ ਰਤਨ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਸਧਾਰਨ ਪ੍ਰੰਤੂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸਮਾਗਮ ਕਰਵਾਕੇ ਐਲਾਨਿਆ ਗਿਆ। ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਸ਼ਾਲੂ ਰਤਨ ਅਤੇ […]

You May Like

advertisement