उत्तराखंड: श्री सनातन धर्म मंदिर ने मनाया साहिबाजादो का शहादत दिवस,

श्री सनातन धर्म मन्दिर ने मनाया साहिबजादों का शहादत दिवस

  श्री सनातन धर्म मन्दिर सभा, नेहरू कालोनी के तत्वावधान में माता गुज़र कौर जी एवं श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के चारों साहिबजादों की शहादत दिवस श्रद्धा पूर्वक कथा कीर्तन कर मनाया गया l
   प्रात: गुरद्वारा दुख निवारण साहिब के हजूरी रागी भाई अमनप्रीत सिंह जी ने शब्द "हाल मुरीदा दा कहना, मित्र प्यारे नु " बीबी परमजीत कौर ने शब्द "न उडीकी दादीये असां मुड़ नहीं आना " भाई ओमवीर सिंह जी ने शब्द " सूरज किरण मिले जल का जल हुआ राम " एवं भाई प्रीतम सिंह जी प्रीत ने शब्द " तुम शरनाई आया ठाकुर, तुम शरनाई आया "l
  गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के हेड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने कहा कि साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बढ़े साहिबजादे 10 लाख मुग़ल फौज के साथ  अल्हा नूर उपाया कुदरत के सब बंदे " सभी उस परमात्मा के इंसान हैँ l

अरदास के पश्चात सँगत ने गुरु का लंगर छका l मंच का संचालन दिनेश बर्थवाल एवं रणजीत सिंह ने किया स. गुलज़ार सिंह, महासचिव गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने मंदिर समिति का धन्यवाद किया कि साहिबजादों का शहादत दिवस मनाने े लिए l मन्दिर समिति के कमल जुनेजा ने गुरद्वारा सिंह सभा समिति, गुरद्वारा दुख निवारण समिति एवं आई हुई संगत का धन्यवाद किया l
इस अवसर पर गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स. गुरबक्श सिंह महासचिव गुलज़ार सिंह, देविंदर सिंह भसीन, सेवा सिंह मठारु, मन्दिर समिति के श्री के डी शर्मा, मंच संचालक दिनेश बर्थवाल, वी के, शिव कुमार, एस के मित्तल, ए पी भट्ट, शमशेर दत्ता, रणजीत सिंह, अरविन्द सिंह कुकरेजा, भूपेंदर कुमार आदि उपस्तिथि थे l

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: ओमिक्रोन को लेकर प्रशासन अलर्ट, देहरादून और मंसूरी में नए साल के जश्न को लेकर ये पाबंदियां,

Sat Dec 25 , 2021
देहरादून: ओमीक्रोन की आशंका और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। क्रिसमस और नए साल के लिए होने वाले जश्न में एक स्थान पर सौ से ज्यादा लोग नहीं एकत्रित हो पाएंगे। ऐसे आयोजन स्थलों को इसके आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही […]

You May Like

Breaking News

advertisement