उत्तराखंड:-बर्फ़बारी ने मवेशियों की मुश्किलें बढ़ाई, चारे की मुश्किलें बढ़ी, बर्फबारी के बीच कही मौज तो कही आफत की तश्वीर,

उत्तराखंड:-बर्फ़बारी ने मवेशियों की मुश्किलें बढ़ाई, चारे की मुश्किलें बढ़ी,
बर्फबारी के बीच कही मौज तो कही आफत की तश्वीर,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

जहां एक ओर बर्फबारी पर्यटकों के लिए मौज साबित हो रही वही चमोली के ऊंचाई पर स्थित पाना ईरानी गाव में बर्फबारी ग्रामीणों के लिए मुश्किल भारी साबित होती नजर आ रही है अचानक हुई बर्फबारी के बाद ग्रामीण बर्फबारी के बीच अपने मवेशियों के लिए चारा लाते नजर आ रहे तो बर्फबारी के बीच मवेशियों को भी कड़ाके की ठंड में बर्फबारी के बीच दो चार होना पड़ रहा है, ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी सबसे बड़ी समस्या मवेशियों के लिए मैसीबत साबित होती है जहां जामिन मवेसियों के लिये चारे का संकट पैदा होता है वही बर्फबारी के साथ ही मवेशियों के लिए ठंड का खतरा भी बढ़ जाता है,
चमोली में जहां एक ओर बर्फबारी के बीच मौज की तश्वीर कल सामने आई वही बर्फबारी के बीच अब परेशानी की तश्वीरें भी सामने आनी सुरु हो गयी है, जहां ऊपर औली में पर्यटक बर्फबारी के बीच जमकर बर्फबारी के आनंद उठा रहे थे तो औली मार्ग पर जबरदस्त बर्फबारी होने के कारण गाड़ियां धड़ल्ले से फिसल रही थी जिसके चलते औली मार्ग पर कीचड़ बेंड से नीचे चलना मुश्किल हो रहा था हालांकि आज भी औली मार्ग पर पूरी तरह से पाले का कब्जा है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-गजराज ने मचाया उत्पात, अलर्ट पर वन विभाग,

Thu Jan 7 , 2021
उत्तराखंड:-गजराज ने मचाया उत्पात,अलर्ट पर वन विभाग,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक रामपुरमंडी वन आरक्षी ट्रेनिंग सेंटर के जंगल मे तीन हाथियों ने उत्पात मचाने के बाद जमाया डेरा। हाथियों की मूवमेंट को लेकर अर्लट पर वनविभाग।रामपुर मंडी स्थित वनरक्षक केन्द्र के जंगल मे उस वक्त हड़कंप गया जब कालसी वनप्रभाग की […]

You May Like

advertisement