उत्तराखंड:- एसएसपी हुए सख्त, तो स्पा सेंटर पर पहुचने लगी पुलिस, प्रभारी संपादक उत्तराखंड

उत्तराखंड:- एसएसपी हुए सख्त, तो स्पा सेंटर पर पहुचने लगी पुलिस,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

देहरादून राजधानी के एसएसपी योगेंद्र रावत के आदेशों के बाद आखिरकार सिटी पुलिस की नींद टूट गई। तमाम सवालों से घिरे स्पा सेंटर पर आखिरकार पुलिस पहुंचने लगी है।इतना ही नही यहाँ नियमो का उल्लंघन भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है स्पा सेन्टरों पर भारी जुर्माना लगाया गया।
बसन्त विहार इलाके में  द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित करते हुये थाना क्षेत्र स्थित समस्त स्पा सेन्टरों में छापामार की कार्यवाही अमल में लायी गयी तो अधिकतर स्पा सेन्टरों में संचालकों द्वारा अपने काम करने वाले कर्मचारियों का विस्तृत ब्यौरा व ग्राहकों का रजिस्टर व्यवस्थित रुप से तैयार नही किये जाने पर समस्त स्पा सेन्टरों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुये कुल 17 चालान करते हुये कुल 1 लाख सत्तर हजार रुपये का जुर्माना लगा कर चेतावनी जारी कर अपने-अपने स्पा सेन्टरों में काम करने वाले कर्मियों की सूची /ID PROOF / बाहरी जनपदो से आकर काम करने वाले युवक युवतियों का विस्तृत ब्यौरा उपल्ब्ध कराने, स्पा सेन्टरों में आने वाले प्रत्येक ग्राहक का रिकॉर्ड रजिस्टर में आई0डी0 प्रूफ, मोबाईल नम्बर सहित अंकित करने व स्पा सेन्टर में निर्धारित स्थानो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने के कङे निर्देश दिये गये ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ससुरालियों का नहीं पसीजा दिल 4 दिन गुजर जाने के बाद भी दुल्हनिया नहीं को घर में प्रवेश

Fri Jan 22 , 2021
ब्रेकिंग न्यूज़ कन्नौज ससुरालियों का नहीं पसीजा दिल 4 दिन गुजर जाने के बाद भी दुल्हनिया नहीं को घर में प्रवेशजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी के साथ कु देवेंद्र सिंहजनपद कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा ग्राम में 4 दिन से अनशन पर बैठी नवविवाहिता अपनी न्याय की मांग […]

You May Like

advertisement