उत्तराखंड: एसएसपी की अपराधियों पर नकेल कसने की मुहिम रंग ला रही है,

वी वी न्यूज

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह की अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीति रंग ला रही है। थाना रायवाला पुलिस ने एक बस चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बाइस लाख रुपये की बस बरामद कर ली हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविन्द्र सिह मान निवासी 38 मान निवास श्री रामनगर कालोनी ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा थाना रायवाला में लिखित तहरीर देकर अवगत कराया की उनकी बस संख्या यूके-08-पीए-1125, जो की रेलवे स्टेशन के पीछे सर्विस लेन रायवाला पर रात्रि 10.04 बजे खडी की गयी थी, को रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायवाला पर मुकदमा अपराध सख्या 213/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया तथा चोरी किये गये वाहन की तलाश एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये एसओजी देहात एव रायवाला पुलिस की टीमें गठित की गयी। गठित टीमों द्वारा घटना के अनावरण के लिये त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल व देहरादून के विभिन्न स्थानों पर लगे लगभग 1000 से 1200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो को चैक करते हुए व मुखबिर की सूचना पर घटना के 24 घंटे के अन्दर स्वारना पुल पार, बडा रामपुर सहसपुर से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त विनोद कुमार वर्मा पुत्र श्री रामपाल वर्मा निवासी ग्राम रघुवापुर पो. व थाना निगोही तहसील तिलेहर जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष को समय दोपहर लगभग 02ः30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घटना में चोरी की गयी बस संख्या यूके-08-पीए-1125 को बरामद किया गया। थाना रायवाला पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया की उक्त मुकदमे मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा ड्राइवरी का कार्य करता है। रात को हरिद्वार की ओर से आते समय उसे रायवाला रेलवे स्टेशन के पीछे सर्विस लेन में एक बस खडी दिखाई दी, जिसे उसने मास्टर की से स्टार्ट कर चोरी कर लिया तथा पुलिस से बचने के लिये वह उक्त बस को सहसपुर में अपने गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के पास छिपाने के उद्देश्य से ले जा रहा था पर उससे पूर्व ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे होशियार सिह पंखोली प्रभारी निरीक्षक रायवाला, उप निरीक्षक कुशाल सिह रावत, उप निरीक्षक बिनेश कुमार, पुलिस कांस्टेबल सुबोध नेगी, पुलिस कांस्टेबल अनीत कुमार, पुलिस कांस्टेबल अर्जुन व एसओजी टीम से उप निरीक्षक दीपक धारीवाल एसओजी प्रभारी ग्रामीण, कांस्टेबल नवनीत सिह नेगी, कांस्टेबल कमल जोशी, कांस्टेबल मनोज शामिल थे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: महिलाए आत्मनिर्भर होगी तभी समाज समृद होगा,

Tue Sep 26 , 2023
वी वी न्यूज ऋषिकेश। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने महिलाओं को तैतीस प्रतिशत आरक्षण का तौहफा दिया है। महिलाएं आत्मनिर्भर बने तो,परिवार व समाज समद्व बनेगा। उक्त विचार महापौर ने महिलाओं के लिए ऐतिहासिक बिल पारित होने की […]

You May Like

Breaking News

advertisement