उत्तराखंड: एसटीएफ और साइबर क्राइम की बड़ी कार्यवाही, साइबर फ्रॉड के 18 लाख मामले में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार।

उत्तराखंड: एसटीएफ और साइबर क्राइम की बड़ी कार्यवाही,
साइबर फ्रॉड के 18 लाख मामले में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

साईबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु नित नये-नये तरीके अपना रहे है । वर्तमान मे ऐसे कई प्रकरण प्रकाश मे आ रहे है जिसमे साईबर अपराधी मोबाईल टेलीकॉम कम्पनी का कर्मचारी बताते हुये KYC अपडेट कराने के नाम पर आम जनता से उनकी बैंक सम्बन्धी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर, *Remote Access App डाउनलोड कराकर पीड़ित के मोबाईल फोन एवं नेट बैंकिंग का एक्सेस प्राप्त कर लाखो रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे है।
इसी क्रम में एक प्रकरण साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ, जिसमें देहरादून निवासी गोपाल कृष्ण शर्मा के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुयी थी जिसमें शिकायतकर्ता को BSNL मोबाईल सिम KYC अपडेट कराने के नाम पर Any Desk App डाउनलोड कराकर मोबाईल एवं नेट बैंकिंग का एक्सेस प्राप्त कर साईबर अपराधियों द्वारा लगभग 18 लाख (अठाहरह लाख) रुपये की धोखाधडी की गयी ।
पुलिस टीम द्वारा अभियोग में अभियुक्तगणों द्वारा प्रयुक्त किये गये मोबाइल फोन नम्बर व वादी मुकदमा से धनराशि जिन बैक खातो एवं ऑनलाईन मर्चेंट/वॉलेट में प्राप्त की गयी उनकी सम्बन्धित दूरभाष कम्पनी, बैक व वॉलेट नोडल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया गया । विश्लेषण में अपराधियों द्वारा प्रयोग सिम कार्ड पश्चिम बंगाल के फर्जी पतो पर लिये जाना तथा उनका प्रयोग बिहार के जमतारा व पश्चित बंगाल मे प्रयोग किया जाना पाया गया। अपराधियों द्वारा वादी मुकदमा से ठगी धनराशि दिल्ली, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, हिमांचल, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यो के बैंक खातो/गोल्ड लोन खातो मे स्थानान्तरित होना पाया गया। गौरतलब है कि शिकायतकर्ता के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लगभग 9 लाख, पंजाब नेशनल बैंक से 3 लाख, आईसीआईसीआई बैंक से 3.5 लाख एवं एक्सिस बैंक से 1 लाख की ठगी हुई | शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 12/21 धारा 420 भादवि व 66(C) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साईबर थाने के निरीक्षक श्री पंकज पोखरियाल के सुपूर्द की गयी । साथ ही अभियुक्तो द्वारा वादी मुकदमा से ठगी धनराशि से एक मोबाईल फोन IPhone कीमत 1,35,000/- (एक लाख पैंतीस हजार) ऑनलाईन खरीदा जाना पाया गया । पुलिस टीम को अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु राजस्थान, दिल्ली आदि राज्यो हेतु रवाना किया गया जहाँ पर पुलिस टीम द्वारा अभियोग में *संलिप्त 02 अभियुक्तो को दिनांक 08.04.2021 को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था* तथा वादी मुकदमा से ठगी धनराशि से ऑनलाईन खरीदा गया मोबाईल फोन भी बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो की निशानदेही व गहन पूछताछ में उनके द्वारा अन्य 03 अभियुक्तो का घटना में सम्मिलित होना बाताया गया था जिस पर दिनांक 16.04.2021 को घटना का अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तो को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो से घटना में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर व क्रेडिट कार्ड भी बरामद किये गये है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के साईबर अपराधी है । जिनके द्वारा विभिन्न राज्यो के कई व्यक्तियो को इसी प्रकार ठगी का शिकार बनाया है । । साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन की टीम द्वारा अथक मेहनत व लगन से देश भर में KYC Update के नाम पर ‘खातो में सेंध लगाकर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना (Master Mind) व उसके सहयोगी को पूर्व में गिरफ्तार कर उनके सहयोगी 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । अभियोग में अभियुक्तगणो द्वारा विभिन्न बैको के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर वादी मुकदमा से धोखाधडी करना प्रकाश में आया है । अभियोग में अभियुक्त दीपक द्वारा विभिन्न बैको के क्रेडिट कार्ड घटना को अंजाम देने हेतु अपने सहअभियुक्तो से दिय गये तथा विभिन्न मोबाइल कम्पनियों के सिम कार्ड का प्रयोग कर हिमालयन डेरी, व रोपवे स्टोर के नाम से फर्जी पेटीएम वालेट बनाकर धनराशि प्राप्त कर उक्त धनराशि को सहअभियुक्तो को उपलब्ध कराया गया व गिरफ्तार अभियुक्त अमित द्वारा वादी मुकदमा से 10 लाख रुपये की धनराशि अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्राप्त किया गया , व अभियुक्त मुकेश द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड में 04 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त कर वादी मुकदमा से धोखाधडी की गयी । उक्त धनराशि का प्रयोग अभियुक्तगणों द्वारा आपस में तय हिस्से के आधार पर बांटना प्रकाश में आया तथा कुछ धनराशि दिल्ली के विभिन्न पेट्राल पम्पो में डीजल आदि क्रय करने हेतु प्रयोग करना पाया गया अभियुक्तो से पूछताछ में उनके गिरोह के तार राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, बिहार आदि राज्यो से जुडे होने पाये गये है जिसके सम्बन्ध में विस्तृत जांच की जा रही है । पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया था कि ठगी की कमाई को विभिन्न क्रेडिट कार्ड में अलग-अलग शॉपिंग में सामान खरीदते तथा पैट्रोल फिलिंग स्टेशन में इस्तेमाल कर लिया गया | पूर्व में विवेचक द्वारा एचडीएफसी के खातों में 2.48 लाख एवं आईसीआईसीआई बैंक की 1 लाख की फिक्स डिपाजिट (FD) दोनों पर ही बैंक द्वारा फ्रिज करवाया गया| इस अपराध अनावरण में स्पष्ट है कि कैसे साइबर मामलों में अंतरराज्यीय गिरोह अलग-अलग राज्यों से साइबर अपराध कर रहा है |

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1- दीपक मेहता पुत्र राजाराम निवीसी खसरा न0 488 डी ब्लाक भलस्बा डेरी थाना भलस्बा डेरी नई दिल्ली उम्र 32 वर्ष
2- अमित कुमार पुत्र स्व0 आशाराम निवासी एन 118/65 बजीरपुर गांव अशोक बिहार थाना अशोक बिहार नई दिल्ली उम्र 36 वर्ष
3-मुकेश कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी सी खसरा न0 555 राजीव नगर भलस्बा डेरी थाना भलस्बा डेरी नई दिल्ली उम्र 23 वर्ष
बरामदगीः-
1-03 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: साल्ट उपचुनाव, दोपहर 1 बजे तक 32.37 फीसदी हुई वोटिंग।

Sat Apr 17 , 2021
उत्तराखंड: साल्ट उपचुनाव,दोपहर 1 बजे तक 32.37 फीसदी हुई वोटिंग।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक अल्मोड़ा। सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में मतदाता खासे उत्साहित हैं। सुबह सात बजे से ही सभी 151 बूथों पर लाइन लगनी शुरू हो गई। मगर लोकतंत्र के पर्व में मतदान की शुरूआत बेहद धीमी रही। कोरोना से जंग […]

You May Like

advertisement