उत्तराखंड: STF ने अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को दबोचा, लाखों की स्मैक बरामद,

सागर मलिक

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता , राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत एसटीएफ ने एक नशा तस्कर को लाखों रुपये की स्मैक के साथ धर दबोचा। राज्य स्तरीय एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और एसटीएफ कुमाऊं यूनिट के साथ ही उधमसिंह नगर जिले में कोतवाली पुलभट्टा पुलिस ने पुलभट्टा यूपी बॉर्डर से एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर राकेश पुत्र सोहनपाल निवासी ग्राम मौसम पुर थाना मूसाझाग जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से करीब 139 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि एसटीएफ को पिछले कई दिनों से जनपद उधम सिंह नगर के थाना पुलभट्टा क्षेत्र से लगे यूपी उत्तराखंड बॉर्डर क्षेत्र से ड्रग्स तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी। गिरफ्तार ड्रग्स डीलर पूर्व में भी उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है। एसटीएफ की ओर से अब उसके नशे के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी वीरेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>मयंक शर्मा मैमोरियल पंजाब ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में फिरोजपुर की स्नोई और अमृतसर का अखिल अरोड़ा बने चैम्पियन</em>

Wed Dec 28 , 2022
मयंक शर्मा मैमोरियल पंजाब ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में फिरोजपुर की स्नोई और अमृतसर का अखिल अरोड़ा बने चैम्पियन अमिट यादे छोड़ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई चैम्पियनशिप, विजेताओ को 11 हजार व रनर-अप को 7100 रूपए का नगद पुरस्कार भेंट दास एंड ब्राऊन स्कूल के राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम […]

You May Like

Breaking News

advertisement