उत्तराखंड:-सुधा शर्मा जिलाध्यक्ष ओर सुनीता महामंत्री निर्वाचित,

उत्तराखंड:-सुधा शर्मा जिलाध्यक्ष ओर सुनीता महामंत्री निर्वाचित,
देहरादून से सेवा सिंह मठारू जिला देहरादून उत्तरांचल आगनबाड़ी कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मज़दूर संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन श्रीमति सुशीला खत्री, प्रदेश महामंत्री उत्तरांचल आगनबाड़ी कर्मचारी संघ की अध्यक्षता में अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से सुधा शर्मा को जिलाकार्यकरणी में सर्वसम्मति से सुधा शर्मा को जिलाध्यक्ष एवं सुनीता राणा को जिला महांमंत्री बनाया गया l बैठक में बिभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई जिनमें मुख्यरूप से आगनबाड़ी कार्यकर्तियों को पदोन्नति का लाभ मिले, पदोन्नति में आयु की वाधितता समाप्त हो, हाईकोर्ट में लगे स्टे को जल्द खारिज किया जाये l सुधा शर्मा ने कहा कि आंगनवाड़ियों को नियमित रूप से मानदेय नहीं मिल रहा है एवं मानदेय जो बैंक में आता है उसका मालूम नहीं चलता कि किस माह का है जिस कारण बहनों में कन्फुज़ रहता है पास बुक में अंकित होना चाहिए कि किस माह का मानदेय है तथा भवन किराया और मानदेय समय पर मिलना चाहिए l राखी गुप्ता ने कहा कि मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को उच्च केंद्रों कि भांति समान कार्य का समान वेतन मिलना चाहिए l

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत देश के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्व प्राथमिक सहायका शिक्षिका का पद दिया जाना चाहिए l उत्कृष्ट कार्य करने वालियों को पुरष्कृत किया जाये व 21, 000/=रूपये एवं प्रमाण पत्र के साथ एक अतिरिक्त वेतन का लाभ दिया जाये l भगवती सिंह ने कहा कि निदेशक द्वारा प्रति माह आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के प्रतिनिधि से समस्याओं के निवारण हेतू वार्ता की जानी चाहिए l श्रीमति सुशीला खत्री ने कहा कि अक्टूबर में भारतीय मज़दूर संघ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय रैली के दौरान सरकार द्वारा संघटन से वार्ता के समय कहा गया था कि कुछ समय बाद मांगों पर विचार किया जायेगा उस अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया अगर जल्द निर्णय लिया गया तो 15 फ़रवरी को सभी जिलों में 11.0 वजे से 3.0 बजे तक मांगों के संबंध में उत्तराखण्ड के समस्त जिला मुख्यालयों पर धरना, प्रदर्शन करने हेतू सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है l
कार्यकारणी में शिखा शर्मा को उपाध्यक्ष, राखी को सहमंत्री, भगवती सिंह को संघटन मंत्री तथा संगीता देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है लेस अवसर पर भारतीय मज़दूर संघ देहरादून के जिला महामंत्री पंकज शर्मा भी उपस्थित थे धन्यवाद प्रस्ताव श्रीमति सुशीला खत्री ने ज्ञापित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:- 19 वी उत्तराखंड क्रॉस कंट्री का आयोजन,<br>13 जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया

Sun Feb 7 , 2021
उत्तराखंड:- 19 वी उत्तराखंड क्रॉस कंट्री का आयोजन,13 जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया,हेमचन्द लोहनी आज दिनांक 7 फरवरी 2020 को 19वी उत्तराखंड क्रॉस कंट्री का आयोजन एसेंट पब्लिक स्कूल के सहयोग से किया गया इस क्रॉस कंट्री रेस में 13 जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया पूरे प्रदेश से […]

You May Like

advertisement