उत्तराखंड: सुप्रीम कोर्ट पहुचा वन विभाग के कर्मचारियों के समान कार्य के लिए समान वेतन का मामला…

नैनीताल: वन विभाग के कर्मचारियों के समान कार्य के लिए समान वेतन के मामले अब हाईकोर्ट से प्रतिकूल फैसला आने के बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। सुप्रीम कोर्ट में वन विभाग की विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई 12 नवंबर को सुनवाई होनी है। विभाग ने दैनिक श्रमिकों की सेवा नियमावली नहीं होने को आधार बनाया है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में ही समान कार्य के लिए समान वेतन देने का आदेश पारित किया था। कोर्ट का कहना था था नियमित अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई से कम वेतन देना नियम विरुद्ध के साथ ही अधिकार का हनन है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतनमान 18 हजार तय किया है।

राज्य के वन महकमे में हजारों कर्मचारी अस्थाई हैं। इनकी नियुक्ति फायर सीजन के अलावा गश्त, कार्यालयों के साथ ही अधिकारी आवास में की गई। ये कर्मचारी न्यूनतम वेतनमान के बिना ही काम कर रहे हैं। साथ ही समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं मिल रहा है। हाईकोर्ट में विचाराधीन 16 मामलों में सरकार को समान कार्य के लिए समान वेतन देने के आदेश पारित किए हैं लेकिन सरकार द्वारा आदेश को नहीं माना गया तो कर्मचारियों ने अवमानना याचिका दायर कर दी।

नोटिस के बाद भी सरकार व वन विभाग ने संज्ञान नहीं लिया तो कोर्ट ने व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश पारित किए। मुख्य स्थाई अधिवक्ता सीएस रावत के अनुसार सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दाखिल की है। जिस पर 12 नवंबर को सुनवाई होनी है। सोमवार को सरकार हाईकोर्ट में सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन होने की दलील पेश करेगी। बहरहाल वन विभाग में समान कार्य के लिए समान वेतन व न्यूनतम वेतनमान का मामला अफसरों के लिए मुसीबत बन गया है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेरठ:5 दिनों की छुट्टी के बाद आज खुली कचहरी

Mon Nov 8 , 2021
मेरठ5 दिनों की छुट्टी के बाद आज खुली कचहरीमेरठ संवाददाता काजल सैनी आज मेरठ वार 5 दिन के बाद खुला है काफी भीड़ भाड़ हैं चलने वाले टेंपो ई रिक्शा में भी काफी भीड़ भाड़ नजर आई मलयाना फटक से बागपत अड्डे तक जाम रहता है आज वहां पर काफी […]

You May Like

advertisement