उतराखंड: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की ट्रक से टक्कर, 4 की मौत 14 घायल,

काशीपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर स्थित कालू सैयद बाबा की दरगाह से सजदा कर लौट रहे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली मुरादाबाद में हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली की मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गोपीवाला चौराहे पर सिलेंडर से भरे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 श्रद्धालु घायल हो गए।

हादसे के बाद आनन-फानन में घायल श्रद्धालुओं को काशीपुर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर मुरादाबाद के डीएम काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे. जहां पर हादसा हुआ है वहां से मुरादाबाद करीब 50 किलोमीटर दूर था और काशीपुर करीब 20 किलोमीटर। इसलिए घायलों को वापस लौटकर काशीपुर में भर्ती कराया गया है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली की ट्रक से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा और रेस्क्यू कर घायलों को आनन-फानन में पास ही के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें काशीपुर से मुरादाबाद रोड स्थित सहोता मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल लाया गया, जहां एक और घायल श्रद्धालु की मौत हो गई।

मृतकों के नाम….

हादसे में आरिफ (40), आमना (70), छोटे (49) और दो साल के रेहान की मौत हो गई है। पुलिस ने गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी श्रद्धालु एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं।

मुरादाबाद के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह घायलों का हालचाल जानने के लिए काशीपुर स्थित सहोता अस्पाल पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल 21 लोग सवार थे, जिनमें से 4 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 14 श्रद्धालु अभी घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं उन्होंने बताया कि प्रशासनिक टीम निजी अस्पताल के चिकित्सकों तथा घायलों के परिजनों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है। घायल श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जाएगी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:कायाकल्प पुरस्कार की प्रतिस्पर्धा में कोल्हूखोर जहानागंज मण्डल में प्रथम

Fri Jun 3 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक कायाकल्प पुरस्कार की प्रतिस्पर्धा में कोल्हूखोर जहानागंज मण्डल में प्रथम। बेहतर सुविधाएं, रखरखाव व स्वच्छता अन्य सेवाएं में रहा अव्वल। आजमगढ़। 3 जून 2022 को जिले के दो स्वास्थ्य केद्रों को कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कार मिला है। स्वास्थ्य केद्रों में बेहतर सुविधाएं, रखरखाव व अन्य सेवाएं […]

You May Like

Breaking News

advertisement