उत्तराखंड:-त्रिवेद सरकार खुशाल,प्रदेश के बुरे हाल, ये कहना भारतीय अंत्योदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवीर तलवाड़ का

उत्तराखंड:-त्रिवेद सरकार खुशाल,प्रदेश के बुरे हाल, ये कहना भारतीय अंत्योदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवीर तलवाड़ का,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

त्रिवेंद्र सरकार खुशाल, उत्तराखण्ड के बुरे हाल , उत्तराखण्ड में स्कूलों का हाल बेहाल , स्वास्थ्य सेवा का नही कोई समाधान , बेरोजगारी चरम सीमा पर , महगाई ने बिगाड़े रसोई के हाल । क्या आपको लगता है कि पिछले चार सालों में उत्तराखण्ड में कोई विकास हुआ है । यदि केंद्र सरकार द्वारा किये गए कार्यों को अगर अलग से देखेंगे तो प्रदेश सरकार के कार्यों की पोल खुल जाएगी । ऐसे में क्या आप 2022 मे फिर से त्रिवेंद्र सरकार को चुनेंगे । कोंग्रेस पहले ही बदनाम है । आम आदमी पार्टी ने जो देहली में किया है क्या वो उत्तराखण्ड में संम्भव है उत्तराखण्ड की अपनी समस्याएं हैं जिनके लिये यहां की छेत्रिय पार्टिया कमर कस चुकी है बहुत जल्द उत्तराखण्ड की छेत्रिय पार्टियां एक मंच पर अपने साझे एजेंडे के साथ दिखेंगी । आप सभी से हमारा आग्रह है कि अबकी बार इच्छाशक्ति की सरकार बनाए । हम वादा करते है कि जो 20 साल में नही हुआ वो हम 5 वर्षों में करके दिखाएंगे । साझा मंच ईमानदार व कर्मठ प्रतिनिधि ही मैदान में उतारेगा । समय आगया है नई ऊर्जा के साथ उत्तराखण्ड का विकास करने का आप सबका साथ ही उत्तराखण्ड के विकास का रास्ता तय करेगा । आपके सहयोग से बनेगी आपकी अपनी सरकार ।
जय भारत जय उत्तराखण्ड जय अन्त्योदय ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-पानी बढ़ने से उत्तराखंड में कई जगह अलर्ट जारी

Sun Feb 7 , 2021
उत्तराखंड:-पानी बढ़ने से उत्तराखंड में कई जगह अलर्ट जारी,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक मुनिकीरेती क्षेत्र में राफ्ट वालों को हटा दिया गया है।कीर्तिनगर, देवप्रयाग क्षेत्र के खनन पट्टों में काम करने वाले लोगों को हटा दिया गया है।निचले क्षेत्रों में इसका प्रभाव कम हो इसके लिए thdc से पानी का आउट […]

You May Like

advertisement