उत्तराखंड: 1 किलो 182 ग्राम अवैध चरस की तस्करी में दो गिरफ्तार,

बाबा के वेश में 1 किलो 182 ग्राम अवैध चरस की तस्करी कर रहे राजस्थान के दो अभियुक्तों को भवाली पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

        **  

नशा मुक्त नैनीताल की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री/सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी अपराध/यातायात नैनीताल एवम श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण व श्री उमेश मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली के दिशा- निर्देशन में दिनांक 29-01-2023 की देर शाम चौकी प्रभारी खैरना उ0नि0 दिलीप कुमार के कुशल नेतृत्व में कांस्टेबल प्रयाग जोशी व कांस्टेबल जगदीश धामी के द्वारा चौकी खैरना क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान गोपनीय सूचना के आधार पर कैंची धाम मंदिर से आगे बकरा डिग्गी पौधालय के पास से बाबा के वेश में अवैध चरस की तस्करी कर रहे दो व्यक्तियों⤵️
1 सत्यनारायण दास उर्फ दीपक सेन पुत्र रामअवतार दास उम्र 32 वर्ष, हाल पता रामगंज चोपड़ा आश्रम जयपुर राजस्थान मूल पता ग्राम दोसा मोहल्ला व्यास थाना व जिला दौसा राजस्थान के कब्जे से 584 ग्राम अवैध चरस व दूसरे व्यक्ति अनिल दास उर्फ अनिल गौतम पुत्र भगवान शाही शर्मा उम्र 31 वर्ष हाल पता आश्रम रामगंज चोपड़ा जयपुर राजस्थान मूल पता ग्राम डिग्गी मालपुरा थाना डिग्गी जिला टौंक राजस्थान के कब्जे से 598 ग्राम चरस
दोनों के कब्जे से कुल 1 किलो 182 ग्राम अवैध चरस के बरामद की गई। अवैध चरस की मात्रा बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली भवाली में FIR NO- 10/2023 धारा- 8/20 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
जिन्हें आज समयानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

पुलिस टीम में-
1-उ0नि0 दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना भवाली
2-कांस्टेबल प्रयाग जोशी
3-कांस्टेबल जगदीश धामी
शामिल रहे।
नोट नैनीताल पुलिस टीम द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में अवैध चरस की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु श्री पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल द्वारा 2500 रुपए के आधिकारिक पुरस्कार की घोषणा की गई है।
( हेमचन्द्र लोहनी संवाददाता )

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: दून सिख वेलफेयर सोसायटी अति विशिष्ठ वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करेगी,

Mon Jan 30 , 2023
अति विशिष्ट वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करेगी दून सिख वेलफेयर सोसाइटी दून सिख वेलफेयर सोसायटी की होटल अमर हाइट्स चन्दर नगर में सम्पन्न कार्यकारिणी की बैठक में शहर के 90 वर्ष के ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को मार्च 2023 में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस सम्बन्ध में सलाहकार […]

You May Like

Breaking News

advertisement