उत्तराखंड: उमेश काऊ विधायक ने गुजरात से मंगाए ऑक्सीजन सिलेंडर।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक
देहरादून। कोविड महामारी के खिलाफ जंग में अब जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने स्तर से सहयोग को आगे आ रहे हैं। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने आइसीयू के लिए धनराशि अवमुक्त करने के बाद अब ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति में भी सहयोग किया है। उन्होंने गुजरात से 200 सिलिंडर दून मंगवाकर कोविड सेंटर में पहुंचाए हैं।
रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने गुजरात के बजाज पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट से 200 ऑक्सीजन गैस सिलिंडर खरीदे। जो शुक्रवार को दून पहुंच गए हैं। इनमें से 90 सिलिंडर दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सायना को दिए गए। जबकि, 90 सिलिंडर कोविड केयर सेंटर रायपुर में एमएस डॉ. आनंद शुक्ला को सौंपे।
इसके अलावा उन्होंने 20 ऑक्सीजन सिलिंडर मसूरी अस्पताल भी भिजवाए। विधायक ने कहा कि सरकार कोविड से जंग फ्रंट फुट पर लड़ रही है। विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी सरकार और स्वास्थ्य महकमे को पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। बताया कि रायपुर अस्पताल में आइसीयू तैयार करने के लिए संबंधित कंपनी भी पहुंच गई है। एक मई से निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। पांच दिन के भीतर रायपुर अस्पताल में आइसीयू तैयार कर लिया जाएगा।