उत्तराखंड:बेरोजगारों का प्रदर्शन: भाजपा के ताली-थाली वाले अंदाज में नौकरी को प्रदर्शन

बेरोजगारों का प्रदर्शन: भाजपा के ताली-थाली वाले अंदाज में नौकरी को प्रदर्शन।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

पुष्कर धामी के 24000 सरकारी रोजगार देने के दावे की हकीकत
डीएलएड संघ का औपचारिक धरना पूर्ण सँख्याबल के साथ शुरू, शंखनाद व थाली पीटकर किया नियुक्ति के लिए आगाज़।
देहरादून: भारतीय इतिहास के स्वर्णिम दिन भारत छोड़ो आंदोलन के 79 वें वर्षगांठ पर दिनांक 9 अगस्त 2021 को 10 बजे प्रातः से डायट डीएलएड संघ ने बैनर तले पूरे संख्याबल के साथ डायट डीएलएड को नियुक्ति दो नारे के साथ औपचारिक धरने की शुरुआत की।
प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 पूर्ण करने को लेकर सरकार के विरोध में डायट डीएलएड संघ ने अब सीधी शुरुआत कर दी है
प्रदेश सचिव हिमाशु जोशी ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के आने की संभावना के लगातार तेज हो रही है ओर सरकार से हमें पिछले 2 वर्षों से सिर्फ आश्वाशन मिल रहा है और धरातल पर इ स्तिथी जस की तस बनी हुई है इसलिए धरना प्रदर्शन भी उग्र होगा।।
मीडिया प्रभारी प्रकाश दानू ने बताया कि
एक तरफ सरकार 24000 भर्ती जारी करने की बात कर रही है जिसमें 3000 शिक्षकों के पद प्राथमिक शिक्षक के है और वो सरकार की असवेंदनशीता व विभागीय लापरवाही के कारण अभी भी कोर्ट मे लंबित हैं, वहीं डायट डीएलएड प्रशिक्षित पिछले 2019 मैं प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद भी प्रशिक्षित बेरोजगारी का दंश झेल रही है
प्रशिक्षित मन्नू सरोज ने बताया कि एक तरफ जहां सरकार अखबारों मैं रोजगार के झूठे आंकड़े बताकर अपनी नाकामयाबी छिपाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं, उसी समय भावी शिक्षक अपनी नियुक्ति को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि डीएलएड संघ के सचिव हिमांशु जोशी व संघ के अन्य पदाधिकारियों द्वारा 6 अगस्त को की गई प्रेस वार्ता में संघ सचिव द्वारा स्पष्ट शब्दों में बोला गया था कि सरकार को दिया गया समय पूरा हो चुका है और लगातार मंत्रियों से मिलने के बाद भी शिक्षक भर्ती पूरी नहीं हो सकी। ऐसे में चुनाव की तैयारियों में व्यस्त सरकार को उनके अटके कार्यों की याद दिलाने हेतु प्रदर्शन आवश्यक है और अब समय आ गया है कि सभी प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन एक साथ मंच पर आकर सरकार पर सीधी चोट करेंगे ओर अगर सरकार जल्द से जल्द कोर्ट केसों का निस्तारण कर भर्ती प्रकिया को पूरी नही करती तो डायट प्रशिक्षित दिन रात का धरना,क्रमिक भूख हड़ताल,रैलियों,आदि आदि विभिन कार्यक्रमों के साथ धरने को तेज किया जाएगा। इस मौके पर सभी 13 जिलों के प्रशिशिक्षितो के मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:योजना आम जनमानस तक पहुंचानी चाहिए वह पूरी तरह से नहीं पहुंच पा रही - नंदिनी गौड़

Mon Aug 9 , 2021
लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनपद आजमगढ़ इकाई मासिक बैठक पार्टी कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी स्थित आजमगढ़ पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नंदिनी गौड़ एवं संचालक चंद्रशेखर मौर्य ने किया कार्यक्रम को संबोधन करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज की वर्तमान सरकार आम […]

You May Like

Breaking News

advertisement