उत्तराखंड:उतराखण्ड प्रधान संगठन ने अपनी तीन सूत्रीय मांगो हेतु मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन-एच सी लोहनी


ग्राम प्रधान संगठन उतराखंड ने अपनी तीन सूत्रीय माँगो हेतु मुख्य मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमे उनकी पहली माँग_ सीएससी सेंटरो को 2500रुपया दिए जाने का आदेश अति शीघ्र वापस लिया जाए ।दितीय मांग 15 वे वित्त में हो रही भारी कटौती पर शीघ्र रोक लगाई जाए महोदय पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 व इस वर्ष 2021-22 में भी हो रही 15 वे वित्त की राशि में भारी कटौती की गई है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है एक तरफ सरकार के दावे हैं कि हम पंचायतों को सशक्त बना रहे हैं और दूसरी तरफ संसाधनों का हनन का पूरा प्रयास किया जा रहा है उत्तराखंड के समस्या ग्राम प्रधान गण राज्य सरकार से अति शीघ्र 15 वे वितमें हो रही भारी कटौती रोकने का आदेश पारित करने हेतु तथा ग्राम प्रधान संगठन की तीसरी मांग ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 रु से बढ़ाकर ₹10000 प्रतिमाह किया जाए तथा 5000 रु मासिक पेंशन के रूप में दिए जाने बाबत जैसा कि आपको विदित है कि उत्तराखंड के समस्त प्रधान गण प्रथम दिन से ही सम्मानजनक मानदेय की मांग कर रहे हैं प्रदेश में ग्राम प्रहरी को भी ₹2000 मानदेय दिया जाता है और ग्राम प्रधान को1500 रु का मानदेय दिया जा रहा है । इससे उत्तराखंड के ग्राम प्रधान संगठन आहत है ग्राम प्रधान संगठन ने उपरोक्त तीनों मांगोपर अति शीघ्र कार्यवाही ना होने पर और आंदोलन के साथ ही उच्च न्यायालय की शरण लेने के लिए बाध्य होंगेआज ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संगठन संरक्षक मनोहर आर्य के नेतृत्व में प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष मिथिलेश डंगवाल मनोज पडलिया, हेमा आर्य ,सीमा पाठक आदि उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:कोरोना कर्फ्यू को लेकर बैठक। गाइड लाइन जारी

Mon May 31 , 2021
मेहनगर आजमगढ़ स्थानीय थाना मेहनगर प्रागंण में कोरोना कर्फ्यू गाइडलाइन का पालन कराने हेतु बैठक उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रिय दर्शिनी व अधिशाषी अधिकारी बिनय कुमार मिश्रा इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न ।एसडीएम ने बताया कि सभी व्यापारी गाइडलाइन का पालन करे साथ ही साप्ताहिक बंदी का पालन व […]

You May Like

advertisement