उत्तराखंड:उत्तराखंड का चर्चित छात्रवृत्ति घोटाला: समाज कल्याण विभाग के दो कर्मी एसआईटी के रडार पर

उत्तराखंड का चर्चित छात्रवृत्ति घोटाला: समाज कल्याण विभाग के दो कर्मी एसआईटी के रडार पर
164 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ होगी जाँच
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण विभाग के दो और कर्मचारियों की कुंडली खंगाली जा रही है। समाज कल्याण विभाग पर शिकंजा कसता जा रहा है। शिक्षण संस्थानों से दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जिले के 164 शिक्षण संस्थानों के दस्तावेज खंगालने के लिए नौ टीमें लगाई गई हैं। इससे साक्ष्यों को जुटाने में मदद मिलेगी। एसआईटी के राडार पर आए लोगों के दस्तावेजों की चेकिंग जारी है। छात्रवृत्ति घोटाले की एसआईटी जांच में परत दर परत घोटाले की कलई खुलती जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, समाज कल्याण विभाग ने अफसरों और कर्मचारियों ने बिचौलियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से प्रवेश दिलाकर छात्रवृत्ति के नाम पर डेढ़ करोड़ के चेक भी जारी करवा दिए थे। इस मामले में अभी तक 60 से 65 बिचौलियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है। वहीं समाज कल्याण विभाग में तैनात रहे चार अन्य कर्मचारियों की जांच अभी चल रही थी।

2011-12 से लेकर 2014-15 में रुद्रपुर में समाज कल्याण विभाग में तैनात रहे तत्कालीन कर्मचारियों के खिलाफ तेजी से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस मामले में कॉलेजों से अभी हाल ही में कागजात मांगे गए थे, जिनको संस्थान ने उपलब्ध कराए थे जिनकी अभी जांच चल रही है। एसआईटी इंचार्ज/एसपी सिटी रुद्रपुर ममता बोहरा का कहना है कि टीमें लगी हुई हैं। जैसे-जैसे कागजात आते जाएंगे। टीम अपना काम आगे बढ़ाती जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:उत्तराखंड में 24000 रिक्त पदों को भरने का काम शुरू

Wed Aug 18 , 2021
उत्तराखंड में 24000 रिक्त पदों को भरने का काम शुरू।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में सरकारी विभागों में रिक्त पड़े 24,000 पदों को भरने का काम शुरू कर दिया है।चंपावत दौरे में एक कार्यक्रम के दौरान […]

You May Like

advertisement